9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिनप्लेट एमडी का सालाना वेतन एक करोड़, तार कंपनी का 86 लाख

जमशेदपुर : जुलाई और अगस्त का माह कॉरपोरेट जगत के लिए काफी अहम होता है. इस दौरान वे लोग आमसभा करते हैं और शेयरहोल्डरों के साथ मीटिंग भी करते हैं. इसको लेकर लगभग सभी कंपनियों में तैयारी शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में टिनप्लेट कंपनी का सालाना आमसभा भी होने जा रहा है. इस […]

जमशेदपुर : जुलाई और अगस्त का माह कॉरपोरेट जगत के लिए काफी अहम होता है. इस दौरान वे लोग आमसभा करते हैं और शेयरहोल्डरों के साथ मीटिंग भी करते हैं. इसको लेकर लगभग सभी कंपनियों में तैयारी शुरू हो चुकी है.

इसी क्रम में टिनप्लेट कंपनी का सालाना आमसभा भी होने जा रहा है. इस बार की आमसभा 25 जुलाई को कोलकाता के कला मंदिर में आयोजित की गयी है. इसी तरह तार कंपनी (इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट) की आमसभा नौ अगस्त को कोलकाता में ही होने जा रही है.
तार कंपनी के साथ ही जेम्को जुड़ी हुई है, जिस कारण दोनों ही कंपनी का साथ ही सालाना एजीएम होता है और उसका ऑडिट रिपोर्ट से लेकर सालाना रिपोर्ट भी दिया जाता है. टिनप्लेट कंपनी की ओर से जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का एमडी तरुण डांगा का सालाना वेतनमान एक करोड़ 8 लाख 95 हजार रुपये हो चुका है.
इसके तहत 37.43 लाख रुपये सालाना वेतनमान है, जबकि परक्विजिट व अन्य सुविधा 23.91 लाख रुपये का है. इसी तरह उनके वेतन के साथ कंपनी 10.11 लाख रुपये सालाना पीएफ के मद में देती है, जबकि परफॉर्मेंस बोनस 37.50 लाख रुपये दिया गया है. साल भर में 108.95 लाख रुपये (1 करोड़ 8 लाख 95 हजार रुपये) वेतन के रूप में दिया जा रहा है. टिनप्लेट कंपनी में कुल कर्मचारी 1494 रह गये हैं. इसमें से 6 फीसदी नन मैनेजेरियल कर्मचारी हैं, जबकि 8 फीसदी मैनेजेरियल कर्मचारी है. इस सालाना वेतनमान के अलावा भी अन्य सुविधाएं भी टिनप्लेट के एमडी को दी गयी है. दूसरी ओर, सालाना रिपोर्ट के मुताबिक,
तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) के एमडी नीरजकांत का कुल सालाना वेतन व अन्य सुविधा समेत वेतनमान 86 लाख 29 हजार 430 रुपये है. इसमें 66 लाख 51 हजार 72 रुपये सालाना बेसिक वेतन है, जबकि अन्य सुविधाओं के मद में 16 लाख 58 हजार 726 रुपये है. इसके अलावा अन्य सुविधाएं 3 लाख 19 हजार 632 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें