जमशेदपुर : टाटा मोटर्स एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन और टाटा मोटर्स प्रबंधन के बीच शनिवार को दूसरे दौर की ग्रेड रिवीजन वार्ता शाम छह बजे दलमा गेस्ट हाउस में हुई. वार्ता के दौरान कुछ बिंदुओं पर बातचीत हुई और कुछ बिंदुओं पर सहमति भी बनी. हालांकि किन बिंदुओं पर यूनियन और प्रबंधन के बीच सहमति बनी है, इसका खुलासा यूनियन ने नहीं किया है.
रात लगभग 7:30 बजे तक डेढ़ घंटे चली वार्ता में यूनियन के नवनियुक्त अध्यक्ष, महामंत्री और प्रबंधन की ओर से जीएम एचआर रवि सिंह, इ आर हेड दीपक कुमार शामिल हुए. रविवार को भी होगी वार्ता : टाटा मोटर्स एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन और टाटा मोटर्स प्रबंधन के बीच लंबित ग्रेड रिवीजन पर रविवार को भी वार्ता का दौर चलेगा. रविवार को वार्ता दोपहर तीन बजे दलमा गेस्ट हाउस में होगी. वार्ता में यूनियन की ओर से अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह शामिल होंगे.
टाटा मोटर्स और टीएमएल ड्राइव लाइंस कंपनी के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन एक अप्रैल 2016 से लंबित है. दूसरी तरफ अपदस्थ टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश ग्रेड वार्ता पर सवाल उठा रहे हैं. इन नेताओं का कहना है कि पहले एमओपी पर यूनियन अपना स्टैंड साफ करें.