जमशेदपुर. प्रखंडों में योजनाअों का सशक्त पर्यवेक्षण एवं नियमित अनुश्रवण के लिए उपायुक्त अमित कुमार ने 10 जिला स्तरीय पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों का वरीय प्रभारी पदाधिकारी तय किया है.
जारी आदेश में उपायुक्त ने कहा है कि 28 मार्च 2017 को जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों का वरीय प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया गया था. कई पदाधिकारियों के स्थानांतरण के कारण पूर्व में जारी आदेश को संशोधित करते हुए नये सिरे से वरीय प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. नियुक्त वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रत्येक बुधवार को आवंटित प्रखंड में उपस्थित होकर योजनाअों का स्थलीय निरीक्षण कर शनिवार तक रिपोर्ट देंगे.
डीडीसी सूरज कुमार- पटमदा
एडीसी सुनील कुमार- पोटका
आइटीडीए के परियोजना निदेशक वी माहेश्वरी- घाटशिला
एसअोआर बिंदेश्वरी तातमा- चाकुलिया
डीआरडीए की निदेशक उमा महतो- मुसाबनी
एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा- डुमरिया/धालभूमगढ़
डीएलअो अखलेश कुमार सिन्हा- जमशेदपुर
एसडीअो प्रभात कुमार- बोड़ाम
एडीएम सुबोध कुमार- गुड़ाबांधा