हालांकि पुलिस को घटना के संबंध में चारों ने पूछताछ में कुछ नहीं बताया. मालूम हो कि अशोक कुमार थापर ने शहर के 116 लोगों को कनाडा, न्यूजीलैंड तथा रूस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की थी. इस संबंध में गोलमुरी थाना में जाकीरनगर रोड नंबर 13 निवासी मो इकबाल के बयान पर अशोक कुमार थापर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
ओरिएंटेड ओवरसीज के कार्यालय से एक लाख जब्त
जमशेदपुर. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने फरार अशोक कुमार थापर के कालीमाटी रोड स्थित ओरिएंटेड ओवरसीज कार्यालय की तलाशी ली. तलाशी में एक लाख रुपये नकद समेत साउथ इंडियन बैंक तथा ओरिएंटेड ओवरसीज से संबंधित कुछ दस्तावेज जब्त किये. कंपनी के बैंक […]
जमशेदपुर. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने फरार अशोक कुमार थापर के कालीमाटी रोड स्थित ओरिएंटेड ओवरसीज कार्यालय की तलाशी ली. तलाशी में एक लाख रुपये नकद समेत साउथ इंडियन बैंक तथा ओरिएंटेड ओवरसीज से संबंधित कुछ दस्तावेज जब्त किये. कंपनी के बैंक खाते काे भी खंगाला. वहीं अशोक कुमार थापर के कार्यालय में काम करने वाली चार युवतियों का मोबाइल फोन जब्त किया.
आज गोलमुरी थाना में पहुंचेंगे पीड़ित. ठगी का शिकार 116 लोग मंगलवार सुबह दस बजे गोलमुरी थाना पहुंच कर पुलिस द्वारा अभी तक की गयी कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
पीड़ित लोग कार्यालय में जमा पासपोर्ट और दस्तावेज को लेकर ज्यादा चिंतित हैं. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सोनू ने अपनी गारंटी पर दिलाया था फ्लैट व कार्यालय
अशोक कुमार थापर को सोनू सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी गारंटी पर कार्यालय व फ्लैट दिलवाया था. पुलिस के मुताबिक जिस वक्त अशोक कुमार थापर कार्यालय में ताला बंद कर रहा था, उस वक्त सोनू सिंह भी वहां मौजूद था. पुलिस सोनू सिंह के बारे में भी पता लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement