14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुसी मोदी सेंटर: कड़ी सुरक्षा के बीच वार्षिक आमसभा आज, टायो रोल्स के भविष्य पर आज हो सकता है फैसला

जमशेदपुर: गम्हरिया स्थित टायो रोल्स लिमिटेड की 48वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) 18 जुलाई को होगी. रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के प्रेक्षागृह में सुबह 11.30 बजे से आमसभा होगी. इसमें कंपनी के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है. इस आमसभा पर 300 से ज्यादा कंपनी के कर्मचारियों और अंशधारकों की नजरें टिकी हुई हैं. […]

जमशेदपुर: गम्हरिया स्थित टायो रोल्स लिमिटेड की 48वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) 18 जुलाई को होगी. रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के प्रेक्षागृह में सुबह 11.30 बजे से आमसभा होगी. इसमें कंपनी के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है. इस आमसभा पर 300 से ज्यादा कंपनी के कर्मचारियों और अंशधारकों की नजरें टिकी हुई हैं. एजीएम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.

उस सड़क से होकर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है जबकि डीएसपी समेत कई अधिकारियों को वहां तैनात किया गया है. इन अधिकारियों ने सोमवार को स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर किस तरह से तैनाती की जानी है, इस पर चर्चा की . एजीएम को लेकर 15 जुलाई से ही इसको लेकर रिमोट इ-वोटिंग की भी व्यवस्था की गयी थी, जो 17 जुलाई की शाम पांच बजे तक अंशधारक रिमोट ई-वोटिंग कर चुके है. रिमोट इ-वोटिंग करने वाले अशंधारक या सदस्यों को दोबारा मतदान का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन वे आमसभा में शामिल हो सकते हैं. यदि कोई सदस्य भौतिक रूप से सभा में भाग लेना चाहता है, वह वार्षिक आमसभा में भाग लेकर चुनाव के माध्यम से अपना मतदान कर सकता है.

पिछले आठ साल से घाटे में चल रही है टायो
टायो कंपनी पिछले आठ साल से घाटे में चल रही है. सितंबर 2016 से कंपनी का संचालन बंद है. अक्तूबर माह से कंपनी के कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल रहा है. बकाया वेतन और मुआवजा की मांग को लेकर 275 कर्मचारियों ने लेबर कोर्ट जमशेदपुर में अलग-अलग शिकायत वाद दर्ज कराया है. अब कर्मचारी टायो संघर्ष समिति के बैनर तले बकाया वेतन और मुआवजा की मांग को लेकर हाइकोर्ट जाने की तैयारी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें