टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल में बनेगा गर्ल्स हॉस्टल
Advertisement
कॉलेज से भी मिलेगा इंटरनल असेसमेंट का मार्क्स
टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल में बनेगा गर्ल्स हॉस्टल मंत्री सरयू राय ने चार कमरे का किया शिलान्यास जमशेदपुर : कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल का कायाकल्प होगा. इसकी शुरुआत रविवार को हुई. मंत्री सरयू राय ने यहां 2 कमरे, 1 लैब व 1 लाइब्रेरी का शिलान्यास किया. इस दौरान घोषणा की कि इस […]
मंत्री सरयू राय ने चार कमरे का किया शिलान्यास
जमशेदपुर : कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल का कायाकल्प होगा. इसकी शुरुआत रविवार को हुई. मंत्री सरयू राय ने यहां 2 कमरे, 1 लैब व 1 लाइब्रेरी का शिलान्यास किया. इस दौरान घोषणा की कि इस स्कूल में गर्ल्स हॉस्टल बनेगा. यहां जमशेदपुर प्रखंड की 100 छात्राएं रह कर पढ़ाई करेंगी. 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए भवन निर्माण निगम के तहत ग्लोबल टेंडर होगा. इससे पूर्व मंत्री सरयू राय ने 16 लाख 16 हजार की लागत से बनने वाले 2 कमरे का शिलान्यास किया.
इसके साथ ही 7 लाख 17 हजार की लागत से बनने वाले लाइब्रेरी व 7 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले एक लैब का भी शिलान्यास किया तथा काम शुरू करने का आदेश दिया. 30 नवंबर तक उक्त काम पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है. इस मौके पर स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राअों को सम्मानित भी किया गया. स्कूल के ऐसे छात्र जिन्हें मैट्रिक की परीक्षा में मैथ में 100 में 100 अंक हासिल होने के साथ 3 ऐसे विद्यार्थी जिन्हें अोवरअॉल 82 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल हुआ, उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री सरयू राय ने कहा कि स्कूल के हॉल का जीर्णोद्धार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement