7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीवीपी-आजसू समर्थक भिड़े

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज. ऑडिशन को लेकर आमने-सामने आये छात्र प्रभारी प्राचार्य व पुलिस की मौजूदगी में हुआ समझौता जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ में वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर सामने आयी. शनिवार को एबीवीपी व छात्र आजसू समर्थकों के बीच मारपीट हुई. इसमें छात्र आजसू समर्थक खालिक जख्मी हो गया. घटना […]

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज. ऑडिशन को लेकर आमने-सामने आये छात्र

प्रभारी प्राचार्य व पुलिस की मौजूदगी में हुआ समझौता
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ में वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर सामने आयी. शनिवार को एबीवीपी व छात्र आजसू समर्थकों के बीच मारपीट हुई. इसमें छात्र आजसू समर्थक खालिक जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस कॉलेज पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस की उपस्थिति में प्राचार्य कक्ष में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया. इस दौरान एक समझौता पत्र भी तैयार किया गया, ताकि आगामी दिनों में पुन: दोनों संगठनों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो. कॉलेज में एक फिल्म निर्माता कंपनी का ऑडिशन चल रहा था.
ऑडिशन अभी शुरू ही हुआ था, तभी एबीवीपी समर्थक व स्नातक का छात्र अभिषेक कुमार वहां पहुंचा. वहां आयोजकों के निर्देश पर उनका सहयोग कर रहे छात्र आजसू समर्थक व इंटर के छात्र खालिक ने अभिषेक को बाहर जाने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिससे खालिक की आंख के ऊपर चोट आयी है.
विवि प्रतिनिधि ने दोनों को लड़ाया : हेमंत पाठक
छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक ने बताया कि हॉल में खालिक व अभिषेक के बीच हल्की मारपीट हुई थी. उसी बीच वहां पहुंचे छात्र संघ के विवि प्रतिनिधि सागर राय ने बीच-बचाव कर रहे छात्रों को हटा दिया. सागर ने कहा कि दोनों आपस में लड़ कर एक दूसरे से निपट लेंगे. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई.
मैंने बीच-बचाव किया, लड़ाया नहीं : सागर राय
सागर राय ने कहा कि उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. दोनों को लड़ाया नहीं, बल्कि जानकारी मिलते ही वहां पहुंचा और बीच-बचाव कर दोनों को वहां से हटाने का प्रयास किया. छात्र प्रतिनिधि होने के नाते मेरा यही कर्तव्य बनता है.
स्वाभिमान व छात्र संघ में वर्चस्व की लड़ाई : थाना प्रभारी
समझौते के बाद वहां उपस्थित स्थानीय थाना प्रभारी ने कहा कि यह छात्रों का आपसी झगड़ा है. हल्की झड़प हुई थी. चूंकि कॉलेज छात्र संघ में निर्वाचित पदाधिकारी दोनों संगठनों से हैं. इसलिए प्रथम दृष्टया यह स्वाभिमान व संघ में वर्चस्व की लड़ाई प्रतीत हो रही है. दोनों के बीच समझौता करा दिया गया है.
पहले भी हो चुकी है दोनों संगठन समर्थकों के बीच मारपीट
कॉलेज छात्र संघ में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर पूर्व में भी मारपीट व हंगामे की घटना होती रही है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहे हैं. पिछले वर्ष छात्र संघ चुनाव के बाद से ही कॉलेज में यह सिलसिला चलता रहा है. कॉलेज छात्र संघ में निर्वाचित अध्यक्ष राजेश कुमार महतो व उप सचिव पिंटू कुमार छात्र आजसू समर्थित हैं. जबकि विवि प्रतिनिधि सागर राय समेत सचिव व उपाध्यक्ष एबीवीपी समर्थक हैं.
छात्रों के बीच झड़प हुई थी. अब इसे सुलझा लिया गया है. कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था की कमी तो है ही. इसके लिए विवि को व्यवस्था करनी है. विवि को लिख कर दिया भी है. इसके अलावा स्थानीय थाना से कॉलेज अवधि तक के लिए कम से कम दो पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया गया है.
डॉ सनत मंडल, प्रभारी प्राचार्य, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें