9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल एरिया फोकस प्लान की डीडीसी ने की समीक्षा, 30 गांव की विधवाओं को पेंशन से जोड़ें

जमशेदपुर: डीडीसी सूरज कुमार ने सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक निवेदिता राय को नक्सल फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत चिह्नित 30 गांवों की सभी विधवाओं को पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया है. डीडीसी ने इसके लिए पंचायती राज विभाग से पंचायत वार हुए सर्वे की सूची प्राप्त करने अौर जो विधवा पेंशन […]

जमशेदपुर: डीडीसी सूरज कुमार ने सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक निवेदिता राय को नक्सल फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत चिह्नित 30 गांवों की सभी विधवाओं को पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया है. डीडीसी ने इसके लिए पंचायती राज विभाग से पंचायत वार हुए सर्वे की सूची प्राप्त करने अौर जो विधवा पेंशन योजना से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया.

डीडीसी ने शुक्रवार को जिला परिषद हॉल में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ नक्सल एरिया फोकस प्लान की समीक्षा बैठक की. इसमें जिला शिक्षा अधीक्षक एवं एलडीएम को 30 गांव के जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं खुला है, वहां कैंप लगा कर बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा दो गांव में अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसका फिर से प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया. उज्ज्वला योजना के तहत सभी 30 गांव के लाभुकों को गैस चूल्हा का कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया.

विद्युत विभाग के पदाधिकारी को चिह्नित 30 गांव तथा आदिम जन जाति बहुल गांव विशेष कर पोटका के खड़ियाकोचा का विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी को केसीसी तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को फसल बीमा का लाभ प्राथमिकता के आधार पर 30 के लोगों को देने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह बिंदेश्वरी तातमा, जिला कल्याण पदाधिकारी सह आइटीडीए के परियोजना निदेशक वी माहेश्वरी, जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें