विवि की ओर से डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय ने गुरुवार को दोनों कॉलेजों का दौरा कर मामले की जांच की. इस क्रम में उन्होंने प्रभारी प्राचार्यों व छात्रों के अलग-अलग पक्ष से अलग-अलग घटना की जानकारी ली. साथ ही घटना से जुड़े बिंदुओं पर पूछताछ की. एबीएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने लिखित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कॉलेज कैंपस में हेल्प डेस्क लगाने की अनुमति दिये जाने से लेकर मारपीट तक की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार कॉलेज परिसर में दोनों पक्षों, एबीवीपी व जेसीएम, के बीच अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है.
घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है. इस कॉलेज की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. वहीं हॉस्टल के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी प्राचार्य व स्थानीय थाना में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग पर ज्ञापन सौंपा है.