साथ ही गरीबों को बसाने की जगह उजाड़ने की बात को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. आवास बोर्ड के खिलाफ किये जा रहे प्रदर्शन में कांग्रेस के नितेश राज, लालटू महतो, जगदीश नारायण चौबे, गंभीर सिंह, बृजमोहन सिंह, बबलू मिश्रा, चंदन राय, पिंकी पात्रो, काजल दास, रेखा महतो, अनीता कालिंदी के आलावा उक्त भूखंड पर निवास कर रहे कई महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर आदित्यपुर पुलिस भी आवास बोर्ड कार्यालय पहुंच गयी.
Advertisement
आक्रोश: अतिक्रमण हटाने के खिलाफ लोगों ने किया हंगामा, आवास बोर्ड कार्यालय घेरा
आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के लिए चिह्नित भूखंड पर से बुधवार को अतिक्रमण हटाये जाने के खिलाफ यहां के लोगों ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड के जमशेदपुर प्रमंडलीय कार्यालय का घेराव किया. दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे विभिन्न वाहनों से यहां आये लोगों ने कार्यालय परिसर में लाउडस्पीकर लगाकर जमकर हंगामा किया […]
आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के लिए चिह्नित भूखंड पर से बुधवार को अतिक्रमण हटाये जाने के खिलाफ यहां के लोगों ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड के जमशेदपुर प्रमंडलीय कार्यालय का घेराव किया. दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे विभिन्न वाहनों से यहां आये लोगों ने कार्यालय परिसर में लाउडस्पीकर लगाकर जमकर हंगामा किया और कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की. वक्ताओं ने मोहलत नहीं दिये जाने व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बरसात में किये जाने के लिए भी काफी खरी-खोटी सुनायी.
अधिकारी को नहीं पाकर उबले
मौके पर आवास बोर्ड के इक्के-दुक्के कर्मचारी को छोड़ अन्य पदाधिकारी नहीं पाकर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और बढ़ गया. लोगों ने आवास बोर्ड के कार्यापालक अभियंता विनोद कुमार पर कार्यालय छोड़कर भाग लाने का आरोप लगाया, लेकिन बाद में श्री कुमार वहां पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों से बात की. उन्होंने आवास बोर्ड के वरीय पदाधिकारियों से बात कर कोई निर्णय लिये जाने के बाद ही कोई कदम उठाने का आश्वासन दिया.
पीड़ितों से मिले सांसद
आवास बोर्ड द्वारा अपनी जमीन से हटाये गये लोगों से गुरुवार को राज्य सभा सांसद कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार बलमुचु मिले. उन्होंने उन्हें इस संबंध में आवास बोर्ड के एडी से बात करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को बसाने की जगह उजाड़ रही है. यह पूंजीपतियों की सरकार है. यदि यहां स्मार्ट सिटी बनती है, तो इन लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement