घाटशिला में उक्त नकली शराब बनायी गयी थी. घाटशिला से नकली शराब पूरे पश्चिम सिंहभूम में सप्लाई की जा रही थी. इस नकली शराब का सप्लाई का ठेका जिले में मनोज सहानी व उसके बेटा पंकज सहानी के पास है. कुछ दिनों पूर्व इन्होंने 22 लाख रुपये की नकली शराब उठायी थी. मंझारी के स्टॉक यार्ड से इन्होंने उक्त शराब कई छोटे धंधेबाजों के जरिये विभिन्न जगहों में खपाया. इनके कई और स्टॉक यार्ड है. सभी स्थल अलग-अलग ब्लॉक में है. इन स्टॉक यार्डों का पता लगाया जा रहा है.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मनोज व उसका बेटा इसके पूर्व कई बार अवैध शराब तस्करी में जेल जा चुका है. वहीं जमशेदपुर के प्रकाश राम, बिलटु चौपाल, भागीरथी गोराई व नीरज गुप्ता बड़े शराब माफिया है. चारों मिलकर नकली शराब बनाते हैं. विभिन्न अंचलों में इसकी सप्लाई करते हैं.