Advertisement
तोते और भगत अभी भी मार रहे इन-आउट पंच
जमशेदपुर: श्रमायुक्त के फैसले के बाद टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बने गुरमीत सिंह तोते और अध्यक्ष अजय भगत को फिलहाल इन-आउट पंच मारना पड़ रहा है, जबकि यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री को इन-आउट पंच नहीं करने और चार पहिया वाहन कंपनी परिसर में ले जाने की सुविधा प्राप्त है. वहीं बचे 20 ऑफिस बियरर ड्यूटी […]
जमशेदपुर: श्रमायुक्त के फैसले के बाद टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बने गुरमीत सिंह तोते और अध्यक्ष अजय भगत को फिलहाल इन-आउट पंच मारना पड़ रहा है, जबकि यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री को इन-आउट पंच नहीं करने और चार पहिया वाहन कंपनी परिसर में ले जाने की सुविधा प्राप्त है. वहीं बचे 20 ऑफिस बियरर ड्यूटी से रिलीज हैं,लेकिन इन- आउट पंच करना पड़ता है. कंपनी में आने के लिए इन्हें व्हीलस पास की सुविधा मिलती है.
कोषाध्यक्ष को नहीं मिला प्रभार, अानंद को ऑफिस बियरर की सुविधा : श्रमायुक्त ने भले ही तोते खेमा को रजिस्टर बी में दर्ज कर मान्यता प्रदान कर दिया है, लेकिन दो कमेटी मेंबर से ऑफिस बियरर बने दो कमेटी मेंबर कोई सुविधा नहीं मिल रही है. कमेटी मेंबर से यूनियन में सहायक सचिव बनाये गये अानंद प्रसाद और कोषाध्यक्ष एचएस सैनी को अभी तक ऑफिस बियरर की कोई सुविधा शुरू नहीं हो सकी है. न ही विवादित कोष का प्रभार कोषाध्यक्ष एचएस सैनी को मिला.
ड्यूटी करने संबधी आदेश नहीं मिला : प्रकाश कुमार
गुरुवार को टेल्को यूनियन के अपदस्थ महामंत्री प्रकाश कुमार की इनोवा कार को टाटा मोटर्स कंपनी गेट पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने की जाने चरचा रही. हालांकि प्रकाश कुमार ने कहा कि वे रांची में हैं, और बुधवार को कंपनी गेट पर नहीं गये हैं. ड्यूटी करने और वाहन की सुविधा समाप्त करने के संबंध में श्री कुमार ने कहा कि प्रबंधन से अभी तक ड्यूटी करने या वाहन कंपनी के अंदर नहीं ले जाने से संबंधित कोई आदेश उन्हें नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement