14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील में कम होंगे क्रेन ऑपरेटर

जमशेदपुर : टाटा स्टील में क्रेन ऑपरेटर की संख्या में कटौती की जायेगी. कंपनी प्रबंधन ने पहले चरण में एलडी-1 विभाग से क्रेन ऑपरेटर की संख्या कम करने का प्रस्ताव टाटा वर्कर्स यूनियन को दिया है. यूनियन के अध्यक्ष अार रवि प्रसाद ने प्रस्ताव को एलडी वन के प्रभारी यूनियन पदाधिकारी कोषाध्यक्ष प्रभात लाल और […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील में क्रेन ऑपरेटर की संख्या में कटौती की जायेगी. कंपनी प्रबंधन ने पहले चरण में एलडी-1 विभाग से क्रेन ऑपरेटर की संख्या कम करने का प्रस्ताव टाटा वर्कर्स यूनियन को दिया है. यूनियन के अध्यक्ष अार रवि प्रसाद ने प्रस्ताव को एलडी वन के प्रभारी यूनियन पदाधिकारी कोषाध्यक्ष प्रभात लाल और उपाध्यक्ष भगवान सिंह को भेज दिया है. हालांकि अध्यक्ष का कहना है कि क्या प्रस्ताव दिया गया है, उन्होंने देखा नहीं है. उन्हें इस पर चर्चा करने के लिए कहा गया है. सामूहिक निर्णय लेने के बाद ही प्रबंधन से इस पर वार्ता शुरू करेंगे.

प्रबंधन ने एलडी-1 में क्रेन ऑपरेटरों की संख्या 65 फीसदी कम करने का प्रस्ताव यूनियन को दिया है. एलडी-1 में वर्तमान में कुल 182 क्रेन ऑपरेटर काम कर रहे हैं. प्रबंधन ने 61 क्रेन ऑपरेटर रखने का प्रस्ताव दिया है. इस तरह 121 क्रेन ऑपरेटर सरप्लस हो सकते हैं. प्रबंधन क्रेन ऑपरेटर की दो कैटेगरी को आउटसोर्स करना चाहता है. ठेका कर्मियों को क्रेन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
एलडी वन में 65 % मैन पावर कम करने का प्रस्ताव
री-ऑर्गनाइजेशन के बाद क्रेन ऑपरेटरों को सरप्लस पूल में भेज दिया जायेगा. सरप्लस पूल में जाने पर कर्मचारियों को इंसेंटिव बोनस और सालाना बोनस का लाभ नहीं मिलेगा. उन पर हमेशा ईएसएस लेने का दबाव भी रहेगा. 2008 में बना था क्रेन ऑपरेटर कलस्टर : टाटा स्टील में क्रेन ऑपरेटरों का कलस्टर वर्ष 2008 में बना था. उस समय टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय थे. रघुनाथ पांडेय ने क्रेन ऑपरेटरों को तीन फीसद इंक्रीमेंट, पदोन्नति और मैनपावर में बढ़ोतरी भी करायी थी. उस समय करीब 25 पदों पर नियुक्ति भी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें