Advertisement
साकची जेल के पीछे के टूटेंगे क्वार्टर, 100 स्ट्रक्चर चिह्नित
जमशेदपुर: साकची जेल के पीछे (पीउन कॉलोनी) बनी अवैध झोपड़ी अौर जर्जर क्वार्टर तोड़े जायेंगे. कुल 100 स्ट्रक्चर चिह्नित किये गये हैं. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार ने डीसी को पत्र लिखा है. जर्जर क्वार्टरों को तोड़कर वहां डेढ़ साल के अंदर 60 नये घर बनाये जायेंगे. इनमें ग्रुप […]
जमशेदपुर: साकची जेल के पीछे (पीउन कॉलोनी) बनी अवैध झोपड़ी अौर जर्जर क्वार्टर तोड़े जायेंगे. कुल 100 स्ट्रक्चर चिह्नित किये गये हैं. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार ने डीसी को पत्र लिखा है. जर्जर क्वार्टरों को तोड़कर वहां डेढ़ साल के अंदर 60 नये घर बनाये जायेंगे. इनमें ग्रुप सी अौर बी के लिए 24-24 अौर ग्रुप डी के लिए 12 क्वार्टर का नये सिरे से निर्माण किया जायेगा. इस पर सरकार 6.58 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
जर्जर हालत में है क्वार्टर : साकची जेल के पीछे तृतीय अौर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टर जर्जर हो चुके हैं. भवन निर्माण विभाग क्वार्टरों को कंडम घोषित कर चुका है. बावजूद इसके सेवानिवृत कर्मी व कई बाहरी लोग अवैध रूप से क्वाार्टरों के बीच झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं.
400 गुणा 200 एरिया में अतिक्रमण
साकची जेल के पीछे 400 गुणा 200 एरिया में अतिक्रमण है. उक्त अतिक्रमण कोे हटाये बिना नये सिरे से क्वार्टरों का निर्माण संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement