21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में 247 हॉकरों को मिलेगी पीडीएस दुकान

जमशेदपुर : जिले में केरोसिन ठेला हॉकर को पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) दुकान देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए केरोसिन ठेला हॉकर को लाइसेंस देने के साथ आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज के साथ एक प्रपत्र में भरकर राशनिंग कार्यालय में जमा करना है. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग से एक अधिसूचना […]

जमशेदपुर : जिले में केरोसिन ठेला हॉकर को पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) दुकान देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए केरोसिन ठेला हॉकर को लाइसेंस देने के साथ आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज के साथ एक प्रपत्र में भरकर राशनिंग कार्यालय में जमा करना है. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग से एक अधिसूचना जारी की है.

इस अधिसूचना से जमशेदपुर शहरी क्षेत्त्र के 247 केरोसिन ठेला हॉकरों की जांच के बाद पीडीएस दुकान का लाइसेंस दिया जायेगा. स्थल को लेकर विवाद. वर्तमान पीडीएस दुकानों के नजदीक केरोसिन ठेला हॉकर को पीडीएस दुकान मिलेगी. इसे लेकर केरोसिन ठेला हॉकरों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया है. शहरी क्षेत्र अौर खासकर साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी समेत अन्य क्षेत्र में वर्तमान पीडीएस दुकान के बगल में दुकान लेने पर उसका भाड़ा, पगड़ी चुकाने में खासी परेशानी होगी.

स्थल चयन की छूट की मांग. केरोसिन ठेला हॉकर पीडीएस दुकान का लाइसेंस मिलने पर क्षेत्र में स्थल चयन कर दुकान चलाने की छूट चाहते है. लेकिन विभाग को दुकान के कागजात, (यदि भाड़ा में है, तो उसका एकरारनामा, शपथ पत्र, आधार, केरोसिन ठेला हॉकर का लाइसेंस) जमा करना है. इसे लेकर ठेला हॉकर ऊहापोह में है.
केरोसिन ठेला हॉकर को पीडीएस दुकान देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हॉकर से आवेदन के साथ दस्तावेज जमा करने को कहा गया है. जहां तक स्थल को लेकर विवाद की बात है, तो काफी पहले पीडीएस दुकानों के साथ उन्हें टैग करके सरकार को रिपोर्ट दिया जा चुका है. इसके बावजूद ठेला हॉकर यदि स्थल में परिवर्तन करना चाहते हैं, तो कंट्रोल एक्ट में यह प्रावधान है, इससे समस्या का समाधान हो जायेगा.
बिंदेश्वरी ततमा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें