Advertisement
पारडीह स्कूल मैदान में बनेगा पार्क : एसआे
जमशेदपुर. मानगो पारडीह स्कूल मैदान में बिना फव्वारा पार्क का निर्माण कराया जायेगा. बनेगा. पारडीह ग्राम समिति, पारडीह क्लब के साथ मानगो विशेष पदाधिकारी संजय पांडेय के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया. गैर मजरुआ सरकारी जमीन पर पार्क के अलावा मैदान के चारों अोर नयी चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही मैदान […]
जमशेदपुर. मानगो पारडीह स्कूल मैदान में बिना फव्वारा पार्क का निर्माण कराया जायेगा. बनेगा. पारडीह ग्राम समिति, पारडीह क्लब के साथ मानगो विशेष पदाधिकारी संजय पांडेय के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया. गैर मजरुआ सरकारी जमीन पर पार्क के अलावा मैदान के चारों अोर नयी चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही मैदान के चारों अोर लाइट लगायी जायेगी.
स्कूल और मेन रोड की अोर दो बड़े गेट लगाये जायेंगे. यहां पहले से बनकर तैयार कौशल विकास केंद्र अौर सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल जल्द शुरू होगा. वहां बने तीन दुकानों को टेंडर से संचालित किया जायेगा. बैठक में विशेष पदाधिकारी ने जेइ को मैदान में अड्डेबाजी करने वाले, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचने वालों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बैठक में विशेष पदाधिकारी के अलावा खगेंनचंद्र महतो, नारायण चंद्र महतो, घीरज घोष, जगतू सिंह, विजय महतो, उपेन महतो समेत अन्य मौजूद थे.
पारडीह स्कूल मैदान में धार्मिक भावना का ध्यान रखकर पार्क के स्वरूप में आंशिक बदलाव किया जायेगा. मैदान के बीचों-बीच फ्व्वारा नहीं बनाया जायेगा. जमीन समतल कर, चारों अोर लाइट, गेट बनाकर पार्क बनाया जायेगा.
संजय पांडेय, एसओ, मानगो अक्षेस
मैदान में पार्क बनाने से टुसू मेला, छऊ महोत्सव, दुर्गापूजा समेत अन्य पूजा आयोजन, स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रभावित होंगे. इस कारण पार्क बनाने का विरोध है. जनभावना से विशेष पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. नारायणचंद्र महतो, महासचिव, ग्राम समिति, पारडीह.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement