9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनजान से दाेस्ती-लावारिस वस्तु को छुपाना महंगा पड़ेगा

धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम में लगा आजमीन ए हज का तरबियती कैंप जमशेदपुर : धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम में शनिवार काे आजमीन ए हज के लिए लगाये गये तरबियती कैंप में सभी काे सलाह दी गयी है कि मक्का-मदीना में यात्रा के दाैरान किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ दाेस्ती नहीं बढ़ायें. इसके अलावा किसी […]

धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम में लगा आजमीन ए हज का तरबियती कैंप

जमशेदपुर : धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम में शनिवार काे आजमीन ए हज के लिए लगाये गये तरबियती कैंप में सभी काे सलाह दी गयी है कि मक्का-मदीना में यात्रा के दाैरान किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ दाेस्ती नहीं बढ़ायें. इसके अलावा किसी भी लावारिस या गैर की वस्तु काे उठाकर अपने साथ नहीं ले जायें. धातकीडीह हज कमेटी में आयाेजित कैंप में ट्रेनर, अलहाज समेत अन्य सदस्याें ने हज के दाैरान सुरक्षा, जरूरी अरकान, समय का सदुपयाेग संबंधी मुद्दाें पर विस्तार से आजमीन ए हज काे बताया. हज के दाैरान जरूरत का सामान किस तरह लेकर जाना है, उसकी पैकिंग कैसे करनी है उसके बारे में डेमाे देकर बताया गया.
साथ ही कहा गया कि पावर चश्मा पहननेवाले दाे चश्मा साथ लेकर जायें. एहराम पहनी हालत में वजू बनाते समय जरूरी समान अपने आसपास नहीं रखे, बल्कि उसे अपने किसी साथी काे जिम्मेदारी के साथ सुपुर्द करें. समान के गुम-चाेरी हाेने की संभावना है. यात्रा के दाैरान प्रतिबंधित वस्तु समेत अन्य सामान साथ लेकर नहीं जाये. किसी भी परेशानी की स्थिति में भारतीय फ्लैग लगे शिविर में जाकर सीधा संपर्क करें. शनिवार काे फैजुल उलूम में आयाेजित कैंप में मक्का मसजिद के सचिव हाजी ऐनुद्दीन खान, हाफिज फहीम अख्तर, कारी इसहाक अंजुम, हाजी मेराजुल हक, हाजी युसूफ, मौलाना इजहार अहमद फैजी, मौलाना मंजर माेहसिन, गुलाम हैदर फैजी ने उमरा- हज के संबंध में अलग-अलग जानकारियां प्रदान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें