10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन व मेडिकल भत्ता में Rs 350 की वृद्धि

टाटा ब्लू स्कोप : प्रबंधन- यूनियन के बीच एक साल के लिए हुआ समझौता समझौते से 125 कर्मचारी लाभान्वित होंगे जमशेदपुर : टाटा ब्लू स्कोप के कर्मचारियों के वाहन और मेडिकल भत्ता में 350 रुपये (दोनों मिलाकर 700 रुपये ) की बढ़ोतरी हुई. शनिवार को टाटा ब्लू स्कोप प्रबंधन और टाटा ब्लू स्कोप वर्कर्स यूनियन […]

टाटा ब्लू स्कोप : प्रबंधन- यूनियन के बीच एक साल के लिए हुआ समझौता

समझौते से 125 कर्मचारी लाभान्वित होंगे
जमशेदपुर : टाटा ब्लू स्कोप के कर्मचारियों के वाहन और मेडिकल भत्ता में 350 रुपये (दोनों मिलाकर 700 रुपये ) की बढ़ोतरी हुई. शनिवार को टाटा ब्लू स्कोप प्रबंधन और टाटा ब्लू स्कोप वर्कर्स यूनियन के बीच हस्ताक्षर हुआ. समझौते से 125 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. कर्मचारियों को पहले 1950 रुपये वाहन भत्ता मिलता था. अब उसे बढ़ाकर 2300 रुपये और मेडिकल भत्ता 1250 से बढ़कर 1600 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. समझौता एक साल के लिए किया गया है. जो 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक प्रभावी रहेगा. इसके अलावा टाटा ब्लू स्कोप के बीमा पॉलिसी पर भी हस्ताक्षर किये गये. मृत्यु के मामले में 5 लाख का मुआवजा राशि मृतक के आश्रित को मिलेगा.
भत्ता पहले अब बढ़ी राशि
वाहन 950 2300 350 रु
मेडिकल 1250 1600 350 रु
समझौता पत्र पर इन्होंने किये हस्ताक्षर : समझौते पर प्रबंधन की तरफ से चीफ ऑपरेशन डॉ आशीष भादुड़ी, मैनेजर एचआर अभिषेक कुमार त्रिपाठी यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष विजय खां, डिप्टी प्रेसिडेंट कमलेश साहू, महासचिव संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, संगठन सचिव महेश मिश्रा, संयुक्त महामंत्री एचओ कादरी, कोषाध्यक्ष अभिजीत कुमार, अध्यक्ष के सलाहकार रवि उपाध्याय, कमेटी मेंबर संतोष कुमार, जय प्रकाश, मो इकबाल, अद्यानंद सिंह ने हस्ताक्षर किया.
अधिसूचना जारी, सोसायटी का चुनाव सात अगस्त को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें