10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 करोड़ से बनेंगे 10 सब स्टेशन

आदित्यपुर. क्षेत्र में उत्पन्न विद्युत समस्या से लोगों को शीघ्र निजाम मिलने वाला है. इसको लेकर सरकार की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार ने बताया कि आरएपी-डीआपी के द्वारा आदित्यपुर व जमशेदपुर में दस सब स्टेशन बनाया जायेगा. इसमें लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. […]

आदित्यपुर. क्षेत्र में उत्पन्न विद्युत समस्या से लोगों को शीघ्र निजाम मिलने वाला है. इसको लेकर सरकार की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार ने बताया कि आरएपी-डीआपी के द्वारा आदित्यपुर व जमशेदपुर में दस सब स्टेशन बनाया जायेगा. इसमें लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उक्त योजना को पूरा होने में लगभग दो वर्ष का समय लग जायेगा, लेकिन विभाग द्वारा उसे डेढ़ वर्ष में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ का काम शुरू भी हो गया है.
सभी फीडर हो जायेगा छोटा : उन्होंने बताया कि उक्त सबस्टेशन के बन जाने से क्षेत्र के सभी फीडर को छोटा कर दिया जायेगा. जिससे कि क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके. विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके लिए सभी सब स्टेशनों को दो ग्रिड से जोड़ा जायेगा, ताकि एक खराब होने से दूसरे से काम लिया जा सके. उन्होंने बताया कि रामचंद्रपुर में नौ फीडर है. इसमें दो का काम हो चुका है. तीसरा का प्राक्कलन तैयार हो रहा है. वहीं बालीगुमा सब स्टेशन को कुंवर बस्ती व कालीमंदिर से जोड़ा जायेगा.
आज से शुjt होगा बिलिंग का काम : क्षेत्र में इस माह का बिलिंग का काम आठ जुलाई से शुरू किया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि लगभग 15 सौ मीटर खराब हो गया है, जिसे विभागीयस्तर से बदलने का काम किया जायेगा. इसके अलावा उपभोक्ताओं का मीटर अब उनके दरवाजा के बाहर लगाया जायेगा. उक्त काम आइपीडीएस के द्वारा किया जायेगा.
48.5 करोड़ हुई राजस्व वसूली : विद्युत विभाग द्वारा जून माह में 2.14 उपभोक्ताओं का बिलिंग किया गया था. इसमें लगभग 48 करोड़ पांच लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई है. वहीं मई माह में 47.5 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी, जबकि जुलाई में 50 करोड़ रुपये राजस्व वसूली करने का लक्ष्य रखा गया है.
दिसंबर तक सभी घरों को मिलेगी बिजली
श्री कुमार ने बताया कि दिसंबर तक सभी घरों को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. उपभोक्ताओं के लिए सिक्यूरीटी मनी को किस्तों में भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त में कनेक्शन दिया जायेगा.
इन जगहों पर बनेगा सब स्टेशन
आदित्यपुर : सालडीह, गम्हरिया, एनआइटी.
जमशेदपुर : सुंदरनगर, गाजाडीह (मानगो), मतलाडीह, मोहरदा, कदमा रिवर साइड, जवाहर नगर व एक अन्य जगह.
ई-वॉलेट सुविधा शीघ्र
उपभोक्ताओं को अपना बिल जमा करने में हो रही परेशानी को देखते हुए शीघ्र ही ई-वॉलेट सिस्टम चालू किया जायेगा. इससे उपभोक्ता घर बैठे अपना बिल जमा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि बिल में कुछ अशुद्धियां हो गया थी, जिसे सुधार दिया गया है. वर्तमान में 1600 उपभोक्ताओं के बिल में त्रुटी आयी थी. इसमें लगभग नौ सौ का संशोधन कर लिया गया. शेष को शीघ्र कर लिया जायेगा. उन्होंने उपभोक्ताओं से बिलिंग एजेंसी को सहयोग करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें