Advertisement
जयकान-तिरीलडीह: शराब के साथ संचालक गिरफ्तार, 118 बोतल अवैध शराब जब्त
गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के जुगसलाई-राजनगर मार्ग पर जयकान-तिरीलडीह गांव के मध्य छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने 118 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसका नेतृत्व थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने किया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजनगर-जुगसलाई मार्ग पर एक व्यक्ति द्वारा बाइक से अवैध […]
गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के जुगसलाई-राजनगर मार्ग पर जयकान-तिरीलडीह गांव के मध्य छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने 118 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
इसका नेतृत्व थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने किया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजनगर-जुगसलाई मार्ग पर एक व्यक्ति द्वारा बाइक से अवैध विदेशी शराब ले जाया जा रहा है. इसके बाद टीम गठित कर उक्त तिरीलडीह-जयकान के मध्य छापामारी अभियान चलाया गया. इसके तहत शराब माफिया राजनगर थानांतर्गत राजड़ निवासी निताय कुम्भकार को गिरफ्तार करते हुए बाइक व शराब को जब्त कर लिया गया. मामले को लेकर निताय के खिलाफ धारा 272/273 भादवि व 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
पूर्व में भी जेल जा चुका है निताय
थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने बताया कि गिरफ्तार निताय इसके पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है. 20 अक्तूबर 2013 व तीन मार्च 2015 में भी अवैध शराब बेचने के आरोप में वह जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement