जमशेदपुर : पिछले दो दिन के अंदर शहर में डेंगू के 35 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमें ज्यादातर बारीडीह, कदमा, बिष्टुपुर, सीतारामडेरा, एग्रिको, मानगो के रहने वाले हैं. इनमें डॉ अभिषेक मदर एंड चाइल्ड में एक, कांतिलाल अस्पताल में तीन, टीएमएच में 30, मर्सी में एक संदिग्ध का इलाज चल रहा है.
जिला सर्विलेंस विभाग ने सभी संदिग्धों की रक्त जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेज दिया है. गुरुवार तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है. अभी तक जिले में डेंगू के आठ मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है.