झाड़सुगुड़ा राउरकेला पैसेंजर रहेगी रद्द

आठ से 11 जुलाई तक राजगांगपुर स्टेशन के पास रहेगा ब्लॉक जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राजनगर स्टेशन के पास रेलवे द्वारा आठ से 11 जुलाई तक प्री नन इंटरलॉकिंग व नन इंटरलॉकिंग वर्क के लिए ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के दौरान लाइन मेंटनेंस का कार्य किया जायेगा. इसके चलते 58134 व 58133 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 6, 2017 6:33 AM

आठ से 11 जुलाई तक राजगांगपुर स्टेशन के पास रहेगा ब्लॉक

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राजनगर स्टेशन के पास रेलवे द्वारा आठ से 11 जुलाई तक प्री नन इंटरलॉकिंग व नन इंटरलॉकिंग वर्क के लिए ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के दौरान लाइन मेंटनेंस का कार्य किया जायेगा. इसके चलते 58134 व 58133 झाड़सुगुड़ा राउरकेला पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. 10 जुलाई को 58161 हटिया झाड़सुगुड़ा पैसेंजर ट्रेन के समय में परिवर्तन कर खोला जायेगा. हटिया से 11.45 बजे खुलने वाली यह ट्रेन दोपहर दो बजे खुलेगी.
वहीं पांच ट्रेनों को सेक्शन कंट्रोल किया जायेगा. इसमें 78104 संबलपुर राउरकेला डेमू पैसेंजर को 8 जुलाई को 20 मिनट, 58162 झाड़सुगुड़ा हटिया पैसेंजर को 9 जुलाई को 25 मिनट के लिए सेक्शन कंट्रोल किया जायेगा. 18107 राउरकेला कोरापुट एक्सप्रेस को 10 जुलाई को राउरकेला व कंसबहाल में एक घंटे के लिए रोका जायेगा. 13351 धनबाद एलेप्पी को राउरकेला व कंसबहाल में 10 जुलाई को 20 मिनट कंट्रोल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version