आदित्यपुर. गम्हरिया शांतिनगर में मिले 20 किलो के केन बम मामले में गिरफ्तार नवीन दास को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि कई साक्ष्य मिले हैं, साथ ही कई बिंदु स्पष्ट नहीं हो सका है. जिसे लेकर नवीन दास को पुन: रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
नवीन दास के विरुद्ध दर्ज हैं विभिन्न मामले : झामुमो नेता नवीन दास के विरुद्ध आदित्यपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं. पहला मामला कांड संख्या-280/15, दिनांक 30.07.2015, भादवि की धारा-341, 323, 385, 427, 379/34 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. वहीं दूसरा मामला कांड संख्या-305/15, दिनांक 20.08.2015, भादवि की धारा-387, 506/34 के तहत दर्ज है, जिसमें आरोप पत्र दाखिल हो चुका है. कांड संख्या-278/16, दिनांक 14.12.2016, भादवि की धारा-414/34 के तहत दर्ज मामले में अनुसंधान का कार्य लंबित है.
साजिश के तहत फंसाया गया : नवीन
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नवीन दास ने कहा कि उसे किसी साजिश के तहत फंसाया गया है. उसने बम मामले में अपनी संलिप्तता से साफ इनकार किया है.