जमशेदपुर : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि किसी भी घटना का एफआइआर प्रारंभिक सूचना के आधार पर दर्ज किया जाता है. एफआइआर में नाम आने का मतलब यह नहीं कि वह दोषी हो गया है अौर वह खुले में घूम नहीं सकता है. एसएसपी ने कहा कि जब तक जांच में साक्ष्य नहीं मिलेंगे तब तक कार्रवाई नहीं होगी. नागाडीह कांड, मानगो उपद्रव हो या मकदमपुर की घटना, किसी में भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जायेगा अौर दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
उन्होंने कहा कि मानगो उपद्रव की घटना के बाद कई लोगों द्वारा नामजद लोगों का फोटो खींच कर उन्हें भेजा गया कि वह खुलेआम घूम रहा है. एसएसपी ने कहा कि पुराने जमाने में पुलिस एविडेंस चार्ट के आधार पर काम करती थी जिसे बीच में छोड़ दिया गया था. पुलिस अब एविडेंस चार्ट के आधार पर काम कर रही है अौर वैज्ञानिक तरीके से तथा अन्य माध्यम से साक्ष्य जुटा कर संबंधित पर आरोप पत्र दायर करेगी. पुलिस किसी पब्लिक, पोलिटिकल या मीडिया के दबाव में काम नहीं करेगी,
बल्कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करेगी. एसएसपी ने इस बात से इनकार किया कि किसी पर कार्रवाई के लिए कोई राजनीतिक दबाव है. उन्होंने कहा कि जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर हत्या या कोई अपराध होते हैं तो घटना के अतिरिक्त जमीन के कारण की जांच व कार्रवाई की जा रही है.