जमशेदपुर : नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) की रोक के बावजूद सरायकेला-खरसावां जिले में नौ माइनिंग लीज का नवीकरण कर उसे संचालन करने का लाइसेंस दे दिया गया था. जिले के पूर्व माइनिंग पदाधिकारी संजय शर्मा ने लीगल राय के आधार नवीनीकरण किया था. इस पर नये माइनिंग ऑफिसर संजीव कुमार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. श्री कुमार ने लीजधारियों की मीटिंग बुलायी और उन्हें एनजीटी की रोक संबंधी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि माइनिंग के मसले पर 13 व 20 जुलाई को एनजीटी में सुनवाई होने वाली है. इस कारण फैसला होने तक वे माइंस चलने की इजाजत नहीं दे सकते. एनजीटी की रोक को सुपरसीड किया गया