जांच के दौरान विशेष शाखा की टीम ने जेलकर्मियों से इसको लेकर जानकारी ली. इधर सेंट्रल जेल प्रबंधन मामले काे लेकर अखिलेश सिंह और परमजीत गिरोह के बंदियों पर विशेष नजर रख रही है.
Advertisement
जेल में वर्चस्व को लेकर घट सकती है अप्रिय घटना
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद अखिलेश सिंह गिरोह के बंदियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य के दूसरे जेल में स्थानांतरित करने की अनुशंसा विशेष शाखा ने जिले के डीसी व एसपी से की है. ताकि जेल में दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को टाला जा सके. कुणाल सिंह की जेल में […]
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद अखिलेश सिंह गिरोह के बंदियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य के दूसरे जेल में स्थानांतरित करने की अनुशंसा विशेष शाखा ने जिले के डीसी व एसपी से की है. ताकि जेल में दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को टाला जा सके. कुणाल सिंह की जेल में पिटाई प्रकरण के बाद गुरुवार को विशेष शाखा ने जेल की जांच की.
जेल में वर्चस्व को लेकर टकराव की आशंका : विशेष शाखा ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में वर्चस्व को लेकर अलग-अलग ग्रुप में बंटे बंदियों के बीच टकराव होने की आशंका जतायी है. जेल में अखिलेश सिंह गिरोह के बंदियों के रहने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. पूर्व में भी जेल में वर्चस्व को लेकर परमजीत सिंह की हत्या 2009 में कर दी गयी थी.
बुजुर्ग बंदियों को किया गया शिफ्ट : घाघीडीह जेल के आरुणी कक्ष में जुबनाइल बंदी और बुजुर्ग बंदियों को शिफ्ट कर दिया गया है. आरुणी के ऊपर कक्ष में जुबनाइल बंदी और नीचे में बुजुर्ग बंदियों को शिफ्ट किया गया है. पूर्व में जेल के तिलकामांझी वार्ड में ये बंदी रहते थे. अब तिलका मांझी वार्ड को जनरल वार्ड बना अन्य बंदियों को वहां भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement