जमशेदपुर: डीटीडीएस ट्रैवल व टूर प्लानर प्राइवेट लिमिटेड अब जमशेदपुर से रांची की हवाई सेवा शुरू करने जा रही है.
सुबह में जमशेदपुर से रांची और शाम को वहां से वापसी होगी. यात्र का समय 20 मिनट और किराया 1500 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. सेवा शुरू होने की तिथि की घोषणा नहीं हुई है.
डीटीडीएस के सेल्स मैनेजर श्यामल चक्रवर्ती ने बताया कि बहुत जल्द सेवा शुरू होगी. इसकी संभावनाएं तलाशी जा चुकी हैं. निकट भविष्य में हवाई जहाज की उपलब्धता के आधार पर सेवा शुरू कर दी जायेगी.