14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतजार खत्म, चांद दिखा, ईद आज

ईद को लेकर तैयारी में जुटे लोग, एत्तेकाफ से निकले नमाजी, बाजारों में उमड़ी भीड़ जमशेदपुर : शहर में सोमवार को ईद का त्याेहार अकीदत और एहतमाम के साथ मनाया जायेगा. जुगसलाई, आजादनगर, साकची आमबागान, धातकीडीह ईदगाह समेत शहर मसजिदाें में ईद उल फितर की नमाज घाेषित समय के अनुसार अता की जायेगी.रविवार देर शाम […]

ईद को लेकर तैयारी में जुटे लोग, एत्तेकाफ से निकले नमाजी, बाजारों में उमड़ी भीड़
जमशेदपुर : शहर में सोमवार को ईद का त्याेहार अकीदत और एहतमाम के साथ मनाया जायेगा. जुगसलाई, आजादनगर, साकची आमबागान, धातकीडीह ईदगाह समेत शहर मसजिदाें में ईद उल फितर की नमाज घाेषित समय के अनुसार अता की जायेगी.रविवार देर शाम ईद का चांद बादलों में होने का एलान होते ही लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.
इमारत ए शरिया के काजी सऊद आलम आैर इमाम हुसैनी मसजिद के इमाम सैय्यद सैफुद्दीन असदक ने चांद देखे जाने की बात कहते हुए साेमवार काे ईद की तैयारियों में जुटने का एलान कर दिया. रमजान माह में रविवार को रोजेदारों को 29 रोजे ही मिले. रविवार की रात चांद का दीदार करने के लिए हर कोई अपने मकान की छतों या खुले में खड़े होकर पश्चिम दिशा में डूब रहे सूरज के बाद चांद का दीदार करने के लिए व्यस्त रहे.
मसजिदाें के पास मगरिब की नमाज के बाद चांद देखने को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. रविवार को दोपहर के बाद हुई बारिश के बाद आशंका बनी हुई है. अगर ईद की नमाज के वक्त बारिश हुई तो तैयारियां धरी की धरी रह जायेंगी. बावजूद हर किसी को भरोसा है अल्लाह ईद की नमाज के समय बारिश रोक देंगे. ईद पर घर आने वाले मेहमानों को लेकर तैयारियों का दौर साेमवार दाेपहर बाद शुरू हाेगा, जाे अगले तीन दिनाें तक चलता रहेगा.
ईदगाह-मसजिदाें में हाेगी नमाज
ईद उल फितर की नमाज ईदगाह-मसजिदाें में तय समय के अनुसार हाेगी. जुगससलाई आैर आम बागान ईदगाह में बारिश काे ध्यान में रखते हुए दाे बार नमाज पढ़े जाने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए दाे इमामाें काे तय किया जा रहा है. ईद की नमाज एक ही बार पढ़ी जाती है. ऐसे में एक इमाम यदि नमाज पढ़ा लेंगे ताे दूसरी बार दूसरे काे पढ़ाने के लिए बुलाया जाता है.
भाईचारगी के साथ पेश आने की ली शपथ
इमाम हुसैनी मसजिद समेत शहर की सभी मसजिदाें से पिछले दस दिनाें से एत्तेकाफ पर पर बैठे राेजेदार मगरिब की नमाज के बाद मसजिदाें से बाहर आये. इमाम हुसैनी मसजिद के इमाम सैय्यद सैफुद्दीन असदक ने बताया कि सभी ने समाज काे आगे बढ़ाने, भाईचारगी के साथ पेश अाने की शपथ ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें