10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती से होगी हेलमेट जांच

पुलिस. नये एसपी ने किया आदित्यपुर थाना का निरीक्षण आदित्यपुर : जिले के नये एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को आदित्यपुर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर काम-काज के बारे में आवश्यक निर्देश दिये. श्री सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यातायात नियमों का पालन […]

पुलिस. नये एसपी ने किया आदित्यपुर थाना का निरीक्षण

आदित्यपुर : जिले के नये एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को आदित्यपुर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर काम-काज के बारे में आवश्यक निर्देश दिये. श्री सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यातायात नियमों का पालन करवाने के दौरान दोपहिए वाहन चालकों के हेलमेट की जांच सख्ती से की जायेगी. इसकी व्यवस्था बदली जायेगी. पकड़े गये मामले कोर्ट में जाने के कारण वहां लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही है.
एक माह में हेटमेट नहीं लगाने के पांच हजार तक केस पहुंच रहे हैं. इसलिए अब ऐसी व्यस्था की जायेगी कि कोर्ट की जगह दोषियों को जुर्माना के लिए डीटीओ कार्यालय भेजा जायेगा. इसमें क्या समस्या आ सकती है इसके लिए थानों व डीटीओ दोनों से बात की जायेगी.
टाइगर मोबाइल पर होगा विचार
क्षेत्र में बंद कर दिये गये टाइगर मोबाइल सेवा को पुन: शुरू करने की दिशा में विचार किया जायेगा. उपयोगी साबित होने पर इसे फिर से नियुक्त किया जायेगा. एसपी सिन्हान ने कहा कि क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ठोस पहल करेंगे. सर्विस लेन पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा और बड़े वाहनों की औद्योगिक क्षेत्र में पार्किंग के लिए जिला प्रशासन व आयडा के अधिकारियों से बात की जायेगी.
दोषियों को अब डीटीओ अॉफिस जाना पड़ेगा
जनता के साथ संपर्क बढ़ेगा
एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि सभी की सुविधा के लिए जनता के साथ संपर्क बढ़ाया जायेगा. बैठक कर आम लोगों से पुलिस से उनकी अपेक्षा के बारे में पूछा जायेगा. दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. व्यवस्था में कितना सुधार हुआ यह जनता ही बतायेगी. वे खुद भी 24 घंटे जनता के संपर्क में रहेंगे. थाना से संतुष्ट नहीं होने पर उन्हें कभी भी फोन किया जा सकता है. मंगलवार को आयडा स्थित अपने शिविर कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें