जमशेदपुर : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के एल्यूमिनाइ एसोसिएशन के एजीएम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया. इसमें सबसे पहले एसोसिएशन की पूर्व कमेटी ने वार्षिक लेखा-जोखा पेश किया. इसके बाद नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें सभी ने सर्व सम्मति से मंजीत मारवाह को स्कूल के एल्यूमिनाइ एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना.
अध्यक्ष बनने के बाद मंजीत मारवाह ने सभी को संबोधित करते हुए नयी कमेटी की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि नयी टीम के साथ वह स्कूल की बेहतरी के लिए कार्य करेंगी. एजीएम के दौरान बताया गया कि नयी कमेटी का कार्यकाल दो साल का होगा. वहीं स्कूल में 38 साल से पढ़ाने वाली शिक्षिका परवीन राणा को विदाई दी गयी, वहीं 23 साल से लगातार छात्राअों को पढ़ाने वाली नीना माथुर को भी विदाई दी गयी. कार्यक्रम के दौरान ही यह भी फैसला लिया गया कि आने वाले दिनों में प्रोजेक्ट स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह होने वाला है, इसके लिए कमेटी की अोर से बच्चों को मदद दी जायेगी.