10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया समेत नौ ने कोर्ट में किया सरेंडर

नागाडीह . बच्चा चोर की अफवाह में चार की हत्या हुई थी जमशेदपुर : बागबेड़ा थानांतर्गत नागाडीह में बच्चा चोरी की अफवाह में दो सगे भाई, उनकी दादी और एक अन्य युवक समेत चार की हत्या करने के नौ आरोपियों ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वालों के खिलाफ पूर्व में […]

नागाडीह . बच्चा चोर की अफवाह में चार की हत्या हुई थी

जमशेदपुर : बागबेड़ा थानांतर्गत नागाडीह में बच्चा चोरी की अफवाह में दो सगे भाई, उनकी दादी और एक अन्य युवक समेत चार की हत्या करने के नौ आरोपियों ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वालों के खिलाफ पूर्व में पुलिस ने कुर्की का वारंट प्राप्त किया था. सरेंडर करने वालों में कांड के मुख्य आरोपी मुखिया राजाराम हांसदा, गोपाल हांसदा, जीपा हांसदा, सुरेंद्र मार्डी ,गुलाम सरदार, राजेश टुडू, लेदरा मुर्मू उर्फ बाबू मुर्मू, बाबू सरदार उर्फ मृत्युंजय एवं सुनील सरदार शामिल हैं. सभी ने संजीता गुईन की कोर्ट सरेंडर किया. सभी को जेल भेज दिया गया है. इससे पूर्व पुलिस ने गोपाल टुडू, पेंटर सरदार सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
शिबु करुवा को लिया रिमांड पर : नागाडीह मामले के अन्य आरोपी शिबु करुवा को गुरुवार को पुलिस ने रिमांड पर लिया. शिबु करुवा ने कुछ दिन पूर्व ही कोर्ट में सरेंडर किया था.
15 लोगों के खिलाफ लिया था कुर्की वारंट
नागाडीह कांड के बाद फरार 15 अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की का वारंट लिया था. वारंट लेने के पूर्व नागाडीह स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाया था. उसके बाद भी पुलिस छापामारी कर रही थी. कुर्की मिलने के बाद पुलिस सभी के घर पर कुर्की करने की तैयारी में थी. लेकिन उन लोगों ने पूर्व में ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस के मुताबिक अब भी पांच लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
यह है मामला
18 मई की रात नागाडीह में बच्चा चोर की अफवाह में ग्रामीणों ने दो सगे (भाई विकास वर्मा, गौतम वर्मा) और उसके दोस्त गंगेश गुप्ता की पुलिस के सामने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. बीच -बचाव करने गयी विकास की दादी रामसखी देवी को भी लाठी-डंडा से पीट कर जख्मी कर दिया था. जिसकी करीब एक माह बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में बागबेड़ा के पूर्व थाना प्रभारी आमिष हुसैन और मृतक के भाई उत्तम वर्मा के बयान पर केस दर्ज कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें