बुंडू. कुत्ते को बचाने में ट्रक से टकरायी कार
Advertisement
निगरानी इंस्पेक्टर की पत्नी व बड़े भाई की मौत
बुंडू. कुत्ते को बचाने में ट्रक से टकरायी कार जमशेदपुर/बुंडू : रांची के पास बुंडू थाना क्षेत्र के तुंजु गांव के समीप एनएच -33 पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर जीतेंद्र दुबे की पत्नी विमला दुबे और उनके बड़े भाई योगेंद्र दुबे की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में जीतेंद्र दुबे […]
जमशेदपुर/बुंडू : रांची के पास बुंडू थाना क्षेत्र के तुंजु गांव के समीप एनएच -33 पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर जीतेंद्र दुबे की पत्नी विमला दुबे और उनके बड़े भाई योगेंद्र दुबे की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में जीतेंद्र दुबे को गंभीर चोट आयी है. उन्हें टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विमला व योगेंद्र के शवों का रिम्स रांची में पोस्टमार्टम कराकर जमशेदपुर लाया गया है. जीतेंद्र दुबे जमशेदपुर के सोनारी स्थित निगरानी कार्यालय में पदस्थापित हैं.
वर्तमान में उनका परिवार बारीडीह के विद्यापति नगर में रहता है.
इंस्पेक्टर जीतेंद्र दुबे के छोटे पुत्र राहुल दुबे ने बताया कि उनके माता, पिता और बड़े पिताजी एक साथ गोपालगंज से मंगलवार की दोपहर स्कॉर्पियो कार से जमशेदपुर आ रहे थे. कार को पापा जीतेंद्र दुबे ही चला रहे थे. कार की अगली सीट पर चाचा योगेंद्र दुबे और पिछली सीट पर मां विमला बैठी थी.
बुधवार की सुबह करीब छह बजे बुंडू थाना क्षेत्र के तुंजू गांव के पास सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया. उसे बचाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक (गैस सिलेंडर लोडेड) ने स्कॉर्पियो को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि जीतेंद्र की पत्नी विमला दुबे और बड़े भाई योगेंद्र दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं इंस्पेक्टर जीतेंद्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गये. बुंडू अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. जीतेंद्र का इलाज टीएमएच के एचडीयू वार्ड में चल रहा है. मामले में ट्रक चालक के खिलाफ तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने और उसकी लापरवाही से दोनों की मौत को लेकर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ट्रक जब्त कर उसके चालक के बारे जानकारी एकत्र कर रही है.
सूचना मिलते ही निगरानी डीएसपी अमर कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर एस चौधरी, बिष्टुपुर प्रभारी श्रीनिवास सहित निगरानी विभाग के कई पुलिस पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे. वहीं दुर्घटना के बाद एनएच-33 पर कुछ देर के लिए गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा. दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. पुलिस के पहुंचने के बाद सड़क से जाम हटाया गया.
भांजे की शादी से लौट रहे थे सभी : जीतेंद्र के पुत्र राहुल दुबे के अनुसार गोपालगंज में जीतेंद्र दुबे के भांजे की शादी 19 जून को थी. जमशेदपुर से तीनों लोग एक साथ 17 जून की रात कार से गोपालगंज जाने के लिए निकले थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद 20 जून की दोपहर सभी जमशेदपुर के लिए कार से निकले थे. जमशेदपुर आने के बाद उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद जीतेंद्र दुबे ने ही अपनी पत्नी और भाई को कार से बाहर निकाला. उसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद बुंडू पुलिस मौके पर पहुंची.
सिंदरी में आइटीआइ में शिक्षक थे योगेंद्र दुबे : परिवार के लोगों ने बताया कि इंस्पेक्टर जीतेंद्र दुबे के बड़े भाई योगेंद्र दुबे सिंदरी स्थित अाइटीआइ में शिक्षक थे. इससे पूर्व वह फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में काम करते थे. भांजे की शादी में शामिल होने के लिए सिंदरी से जमशेदपुर आये थे. यहां से अपने भाई और उनके परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.
आज होगा अंतिम संस्कार, टीएमएच में रखा शव : राहुल ने बताया कि विमला दुबे और योगेंद्र दुबे के शव को पोस्टमार्टम के बाद जमशेदपुर लाया गया. जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल के शीतगृह में शव को रख दिया गया है. गुरुवार को परिवार के सभी लोगों के आने के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
गोपालगंज में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे
निगरानी कार्यालय सोनारी, जमशेदपुर में पदस्थापित हैं जीतेंद्र दुबे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement