जमशेदपुर : दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी से बंगाल की ओर हाथियों की आवाजाही रोक दी गयी है. इसके तहत बंगाल के वन विभाग की ओर से दलमा जंगल से हाथियों के गुजरने वाले रास्ते को अपने क्षेत्र के खाकराझोड़ के पास एक बड़ा गड्ढा खोद दिया है, जिसकी लंबाई करीब 6.5 किलोमीटर के करीब और चौड़ाई 9 फीट है.
इस गड्ढे को हाथी पार नहीं कर सकते हैं. इस मामले में जिला वन पदाधिकारी सबा आलम अंसारी ने सरकार को रिपोर्ट भेज दी है. इस रिपोर्ट को पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ द्वारा भी केंद्र, झारखंड और बंगाल सरकार को भेजी गयी है. झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर हाथियों के पश्चिम बंगाल होकर आवाजाही करने देने की मांग की है.