मंत्री ने भाजपा के जिला पदाधिकारियों के साथ किया सुबह का नाश्ता
Advertisement
योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचायें : सरयू राय
मंत्री ने भाजपा के जिला पदाधिकारियों के साथ किया सुबह का नाश्ता जमशेदपुर : सरकारी योजनाओं का लाभ बूथ स्तर और लोगों तक पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचाये. यह बातें मंत्री सरयू राय ने बुधवार को बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर भाजपा के जिला पदाधिकारियों की बैठक में कहीं. साथ ही मंत्री ने सांगठनिक दृष्टिकोण से […]
जमशेदपुर : सरकारी योजनाओं का लाभ बूथ स्तर और लोगों तक पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचाये. यह बातें मंत्री सरयू राय ने बुधवार को बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर भाजपा के जिला पदाधिकारियों की बैठक में कहीं. साथ ही मंत्री ने सांगठनिक दृष्टिकोण से आयोजित उक्त बैठक में भाजपा के पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने की सलाह दी. उन्होंने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और आगामी योजनाओं के कार्य योजना से भी पार्टी के नेताओं को अवगत कराया.
साथ ही पंडित दीनदयाल कार्यविस्तारक अभियान के संदर्भ में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान सभी ने के साथ नाश्ता भी किया. बैठक को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि यह एक अनौपचारिक बैठक थी, लेकिन कार्यकर्ताओं के मंत्री से संवाद करने और स्वंय को अभिव्यक्त करने सांगठनिक विषयों को जानकारी मिलेगी.
बैठक में भूपेंद्र सिंह, चितरंजन वर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, बारी मुर्मू, संदीप मिश्रा, अनिल मोदी, चंद्रशेखर गुप्ता, अरुण मिश्रा, पुष्पा तिर्की, राकेश सिंह, विमलकांत झा, सुनील बारी, विमल जालान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement