सहमति के तहत कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 1600 रुपये और अधिकतम 2800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जो 1 जून 2016 से लागू होगी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से कंपनी के एचआरआइआर महावीर सिंह, यूनियन के अध्यक्ष अानंद बिहारी दुबे, धीरज कुमार, राम यादव, संतोष तिवारी, त्रिनाथ, श्रीराम शामिल थे.
Advertisement
स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स में 17 प्रशिक्षु हुए स्थायी
जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स प्रबंधन और स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स इम्प्लाइज यूनियन के बीच मंगलवार को संपन्न वार्ता में कंपनी में प्रशिक्षण ले रहे 17 प्रशिक्षुओं को स्थायी करने के अलावा कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर सहमति बनी. सहमति के तहत कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 1600 रुपये और अधिकतम 2800 रुपये की […]
जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स प्रबंधन और स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स इम्प्लाइज यूनियन के बीच मंगलवार को संपन्न वार्ता में कंपनी में प्रशिक्षण ले रहे 17 प्रशिक्षुओं को स्थायी करने के अलावा कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर सहमति बनी.
सहमति के तहत कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 1600 रुपये और अधिकतम 2800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जो 1 जून 2016 से लागू होगी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से कंपनी के एचआरआइआर महावीर सिंह, यूनियन के अध्यक्ष अानंद बिहारी दुबे, धीरज कुमार, राम यादव, संतोष तिवारी, त्रिनाथ, श्रीराम शामिल थे.
ये 17 प्रशिक्षु हुए स्थायी : रमेश कुमार, रामबाबू शर्मा, राम यादव, हरिनाथ प्रसाद, सोमाय किस्कू, अमर कुमार यादव, मनीष कुमार श्रीवास्तव, लखिंदर महतो, धीरज कुमार, उत्तम कुमार गोप, धनंजय महतो, शिवा शंकर, सतीश कुमार, चंदन कुमार सिंह, रंजन कुमार, मुकेश, बिंदा मुंडा.
प्रबंधन आगे भी मजदूरों की जायज मांगों पर सकारात्मक सोच के साथ विचार करेगा. कर्मियों को वेतन बढ़ोतरी का लाभ 1 जून से मिलेगा.
आनंद बिहारी दुबे, अध्यक्ष, स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स इम्प्लाइज यूनियन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement