17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश-मरांडी आज 86 बस्ती के मालिकाना पर भरेंगे हुंकार

एग्रिको फुटबॉल मैदान नें नीतीश-मरांडी की सभा आज जमशेदपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम 4 बजे जमशेदपुर आयेंगे अौर एग्रिको मैदान में झाविमो की सभा को संबोधित करेंगे. श्री कुमार 86 बस्ती को मालिकाना हक, झारखंड में शराब बंदी लागू करने, किसान एवं मजदूरों की जमीन का जबरन अधिग्रहण, असंगठित क्षेत्र […]

एग्रिको फुटबॉल मैदान नें नीतीश-मरांडी की सभा आज

जमशेदपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम 4 बजे जमशेदपुर आयेंगे अौर एग्रिको मैदान में झाविमो की सभा को संबोधित करेंगे. श्री कुमार 86 बस्ती को मालिकाना हक, झारखंड में शराब बंदी लागू करने, किसान एवं मजदूरों की जमीन का जबरन अधिग्रहण, असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को इएसआइ का लाभ देने के मुद्दे पर हुंकार भरेंगे. इसके अलावा बच्चा चोरी की अफवाह में सात लोगों की हत्या को लेकर विधि व्यवस्था के खराब हालात तथा टाटा-रांची एनएच की स्थिति पर भी सरकार पर हमला कर सकते हैं.
नीतीश कुमार के साथ झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, झाविमो नेता डॉ सबा अहमद, झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह सभा को संबोधित करेंगे. झाविमो के केंद्रीय अद्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार की सुबह दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से टाटानगर पहुंचेंगे.
आज भारी वाहनों की नो इंट्री
नीतीश कुमार की सभा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रविवार की सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश (बस को छोड़ कर) और परिचालन पर रोक लगायी है.
14 दंडाधिकारी, फोर्स तैनात
नीतीश कुमार की सभा के लिए जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स की तैनाती के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है. जिला प्रशासन द्वारा परिसदन में तीन दंडाधिकारी, सभा स्थल पर चार पदाधिकारी तथा टाटानगर स्टेशन पर तीन दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है. परिसदन में एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा वरीय प्रभार में रहेंगी, जबकि सभास्थल पर एडीएम सुबोध कुमार अौर टाटानगर स्टेशन पर एडीसी सुनील कुमार वरीय प्रभार में रहेंगे.
इसके अतिरिक्त एडीसी सुनील कुमार नीतीश कुमार के आने से रवाना होने तक संपर्क पदाधिकारी रहेंगे. जिला प्रशासन के अतिरिक्त अनुमंडलाधिकारी द्वारा सभास्थल पर चार दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है जिसके वरीय प्रभार में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय रहेंगे.
बलदेव, रामाश्रय, राधे मिलेंगे
झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय के बैनर तले बलदेव सिंह, रामाश्रय प्रसाद एवं राधे यादव परिसदन में नीतीश कुमार एवं बाबूलाल मरांडी से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें