बारीडीह गुरुद्वारा. सीजीपीसी ने दी मान्यता, दूसरे गुट ने कार्यालय का ताला ताेड़ने का लगाया आराेप
Advertisement
संगत ने चुना जसपाल काे प्रधान, हंगामा
बारीडीह गुरुद्वारा. सीजीपीसी ने दी मान्यता, दूसरे गुट ने कार्यालय का ताला ताेड़ने का लगाया आराेप जमशेदपुर : बारीडीह गुरुद्वारा में सिख समाज के छठे गुरु श्री गुरुहर गाेबिंदजी के प्रकाश पर्व के दाैरान माैजूदा कमेटी के प्रधान सरदार करतार सिंह का विराेध करते हुए विपक्षी गुट ने सरदार जसपाल सिंह काे प्रधान चुन लिया. […]
जमशेदपुर : बारीडीह गुरुद्वारा में सिख समाज के छठे गुरु श्री गुरुहर गाेबिंदजी के प्रकाश पर्व के दाैरान माैजूदा कमेटी के प्रधान सरदार करतार सिंह का विराेध करते हुए विपक्षी गुट ने सरदार जसपाल सिंह काे प्रधान चुन लिया. इस दाैरान वहां हंगामा हुआ. सरदार जसपाल सिंह के साथ आये सुरजीत सिंह समर्थकाें ने कार्यालय काे भी अपने कब्जे में ले लिया. कार्यालय का चार्ज नहीं देने काे लेकर भी काफी दिनाें से वहां विवाद चल रहा था. इसकी जानकारी के बाद सीजीपीसी के प्रधान इंदरजीत सिंह वहां पहुंचे, उन्हाेंने संगत के फैसले काे सही ठहराते हुए सरदार जसपाल सिंह के गले में माला व सराेपा डालकर उन्हें प्रधान स्थापित कर दिया. इसके विराेध में माैजूदा प्रधान करतार सिंह ने सीजीपीसी के खिलाफ जिला प्रशासन आैर अल्पसंख्यक आयाेग के उपाध्यक्ष के पास शिकायत की है.
2011 से चला आ रहा है विवाद. बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद पर विवाद 2011 से चला आ रहा है. विपक्षी खेमा का नेतृत्व कर रहे सरदार सुरजीत सिंह ने 2011 से लेकर अब तक की लिखित कार्रवाइयाें का हवाला देते हुए संगत पर फैसला छाेड़ दिया. संगत ने पूरे मामले काे सुना आैर आपत्तियां दर्ज करायी. एक तरफ 92 और विराेध में सिर्फ चार लाेग थे. जिसके बाद वहां माैजूद सरदार जसपाल सिंह काे सर्वसम्मति से बारीडीह गुरुद्वारा का नया प्रधान नियुक्त किया.
उनके साथ सरदार जाेगिंदर सिंह काे वरीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया. इस अवसर पर सुरजीत सिंह, जाेगिंदर सिंह, कर्मजीत सिंह, जसवंत सिंह, लखविंदर सिंह, प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सविंदर सिंह, अमृत सिंह, जगजीत सिंह, कुलवंत सिंह, कमलजीत सिंह, मंजीत गिल, हरजीत सिंह, माेहन सिंह, हरभजन सिंह, जगीरा सिंह, कश्मिरा सिंह समेत बड़ी संख्या में बारीडीह के लाेग माैजूद थे. दूसरी ओर से करतार सिंह, अमरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
सीजीपीसी ने कराया हंगामा, ताेड़फाेड़ : करतार सिंह
बारीडीह गुरुद्वारा के मौजूदा प्रधान सरदार करतार सिंह ने आराेप लगाया गया कि सीजीपीसी ने सेंट्रल कमेटी के चुनाव के कारण बारीडीह गुरुद्वारा में शनिवार काे हंगामा कराया. सुरजीत सिंह, जसपाल सिंह के नेतृत्व में आये लाेगाें ने सीजीपीसी के प्रधान इंदरजीत सिंह की माैजूदगी में गुरुद्वारा कार्यालय के दरवाजे का ताला ताेड़ा. सुरजीत सिंह के नेतृत्व में कुछ समर्थकाें ने जसपाल सिंह के गले में हार डाल कर उसे प्रधान नियुक्त कर दिया. 5 मार्च काे सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ था, इस पर सीजीपीसी ने विराेध जताया. मामले की जांच एसडीआे के आदेश के बाद सहकारिता पदाधिकारी द्वारा की जा रही है. शनिवार काे बाहर से लाये गये लाेगाें के साथ हंगामा व लाेगाें के साथ मारपीट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement