जमशेदपुर: झाविमो प्रत्याशी डॉ अजय के नामांकन के दौरान डीसी ऑफिस परिसर में दो बार नारेबाजी हुई, हालांकि कुछ देर में ही लोगों को चुप करा दिया गया. दो वाहनों के साथ डॉ अजय कुमार, अभय सिंह, विधायक अरविंद सिंह, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, पूर्व विधायक सनातन मांझी, झाविमो जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान साकची आम बागान मैदान से डीसी ऑफिस परिसर में पहुंचे.
गेट से घुसते ही मीडिया द्वारा हाथ उठाने को कहे जाने पर डॉ अजय कुमार ने झाविमोजिंदाबाद का नारा लगाया, लेकिन जल्द ही विधायक अरविंद सिंह ने सभी को चुप करा दिया. नामांकन कर डीसी ऑफिस से निकलते ही मीडियाकर्मियों द्वारा घेरे जाने पर कुछ समर्थकों ने डॉ अजय कुमार जिंदाबाद का नारा लगाया, लेकिन डॉ अजय कुमार ने सभी को चुप करा दिया.
अपने संबोधन में डॉ अजय ने कहा कि चुनाव में उनकी लड़ाई सभी पार्टी से रहेगी. ढाई साल के कार्यकाल में मैंने सदन में लगभग दो सौ सवाल उठाया और जिले की हर बस्ती-हर गांव में गया. पिछले चुनाव में मैंने जनता से 6 वादे किये थे जिसमे से 5 पूरा किया. प्रयास के बावजूद सरकार के पास फाइल लंबित रहने के कारण मणिपाल मेडिकल खुलने का वादा पूरा नहीं हो सका.
जीत के बाद इसे गति देने का काम करेंगे. डॉ अजय कुमार ने कहा कि जीत के बाद शहर में साफ-सफाई, ग्रामीण क्षेत्र में कृषि आधारित रोजगार, अधिक से अधिक तालाब खुदवाना तथा शहीद लेफ्टिनेंट मनोरंजन की बालीगुमा में प्रतिमा स्थापित करना उनकी प्राथमिकता में होगी. महतो समाज के वोट के ध्रुवीकरण होने के सवाल पर डॉ अजय ने कहा कि महतो समाज का समर्थन उन्हें पिछली बार की तुलना में ज्यादा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैंने ढाई साल में विकास के जितने कार्य किया उतना 20 साल में भी किसी सांसद ने नहीं किया. जिले की जनता ने उनके ढाई साल के कार्यकाल को देखते हुए पांच साल का मौका देगी. मामले को देखेंगे : एडीएम: भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो का स्वागत में गुरुवार को साकची गोल चक्कर पर रोड जाम और शुक्रवार को डॉ अजय के नामांकन के दौरान नारेबाजी के मुद्दे पर एडीएम सह आचार संहिता कोषांग के नोडल ऑफिसर बाल किशुन मुंडा ने कहा आचार संहिता उल्लंघन की किसी ने शिकायत नहीं की है. वह मामले को देखेंगे.
अरविंद सिंह, फिरोज खान नीचे ही खड़े रहे. प्रत्याशी समेत कुल पांच लोगों को ही निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में जाने की अनुमति रहने के कारण डॉ अजय के साथ दुलाल भुइयां, अभय सिंह, डॉ दिनेश षांड़ंगी, अधिवक्ता सुधीर पप्पू कक्ष के अंदर गये.
नामांकन के पहले गये मंदिर, मसजिद, गुरुद्वारा, चर्च व जाहेरथान
डॉ अजय नामांकन के पहले अपने घर में पूजा अर्चना की. घर से निकल कर सर्किट हाउस एरिया साई मंदिर गये. फिर वहां से उलियान स्थित निर्मल महतो की समाधि स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे कदमा शास्त्रीनगर स्थित जाहेरथान गये. वहां से धातकीडीह मसजिद ,बेल्डीह चर्च, बेल्डीह काली मंदिर, चूनाशाह बाबा के मजार पर गये. वहां से निकलने के बाद उन्होने भुइयांडीह में बिरसा मुंडा व सिद्धो-कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डॉ अजय ने शीतला मंदिर में भी पूजा अर्चना भी की.