17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी धूप में दौड़, गश खा 3 गिरे

पुलिस सहायक के 400 पदों पर बहाली के लिए गोलमुरी पुलिस लाइन में आयोजित हुई दौड़ पहले दिन 1000 उम्मीदवारों में 600 पुरुष व 80 महिला शामिल हुए जमशेदपुर : पुलिस सहायक के 400 पदों पर बहाली के लिए सोमवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में दौड़ हुई. भीषण गरमी अौर दोपहर की कड़ी धूप में […]

पुलिस सहायक के 400 पदों पर बहाली के लिए गोलमुरी पुलिस लाइन में आयोजित हुई दौड़

पहले दिन 1000 उम्मीदवारों में 600 पुरुष व 80 महिला शामिल हुए
जमशेदपुर : पुलिस सहायक के 400 पदों पर बहाली के लिए सोमवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में दौड़ हुई. भीषण गरमी अौर दोपहर की कड़ी धूप में ली गयी दौड़ की परीक्षा में तीन उम्मीदवार चक्कर खाकर गिर पड़े. गिरने वालों में पोटका कोवाली पंचायत के बनाकांटा गांव का गुरुचरण सरदार (दौड़ में सफल होकर) अौर चाकुलिया कटासमारा गांव का दिनेश टुडू (दौड़ के बीच में), डुमरिया पलासबनी का सुंदर हांसदा (दौड़ के बीच) शामिल हैं.
घायलों को पुलिस एबुलेंस से एमजीएम में लाकर भरती कराया गया. मालूम हो कि पुलिस सहायक पद के लिए 35 मिनट में पांच किलोमीटर (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) अौर 20 मिनट में ढाई किलोमीटर (महिला उम्मीदवारों के लिए) दौड़ लगानी थी. पहले दिन 1000 उम्मीदवारों में से 600 पुरुष अौर 80 महिला उम्मीदवारों दो घंटे लेट से पहुंचे थे. इस कारण सुबह छह बजे के बजाय दो घंटे लेट (आठ बजे से) दौड़ शुरू हुई. इनमें प्रत्येक लॉट में एक सौ उम्मीदवारों को दौड़ाया गया था.
आज अौर कल तक पूर्वी सिंहभूम जिले का दौड़
गोलमुरी पुलिस लाइन में 6 अौर 7 जून को पूर्वी सिंहभूम जिले के उम्मीदवारों के लिए दौड़ होगी. प्रत्येक दिन एक हजार उम्मीदवार शामिल होंगे अौर आगामी 8 जून से 12 जून तक पश्चिम सिंहभूम जिले के उम्मीदवारों की दौड़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें