जमशेदपुर : रविवार की सुबह टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. जानकारी के मुताबिक डालटनगंज-गढ़वा रोड स्टेशन के बीच कजरी स्टेशन के समीप डाउन ट्रैक पर रेल पटरी का ऊपर का हिस्सा छह इंच से अधिक उड़ गया था. इसी ट्रैक से टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुजर गयी. यह संयोग था कि कोई हादसा नहीं हुआ.
टाटा-जम्मूतवी के गुजरने के थोड़ी देर बाद इसी ट्रैक से एक मालगाड़ी को गुजरना था. इस दौरान कजरी स्टेशन के पोर्टर पंकज किशोर की नजर पटरी पर पड़ी. तत्काल पंकज ने स्टेशन मास्टर केदार चौधरी को स्थिति से अवगत कराया. मामले की जानकारी मिलने पर बरकाकाना कंट्रोल, डालटनगंज के अधिकारी पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे बाद डाउन ट्रैक पर रेल परिचालन शुरू हुआ.