11 पदों के लिए 17 जून को होना है चुनाव
Advertisement
11 सीट के लिए 44 ने खरीदा नामांकन पत्र
11 पदों के लिए 17 जून को होना है चुनाव जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में 17 जून को 11 सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को 44 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि दो पॉली में नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. आज 9 बजे दाखिल होगा […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में 17 जून को 11 सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को 44 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि दो पॉली में नामांकन पत्रों की बिक्री हुई.
आज 9 बजे दाखिल होगा नामांकन पत्र : मंगलवार को नामांकन पत्र दो पॉली में जमा किये जायेंगे. प्रथम पॉली में नामांकन पत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और अपराह्न 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जमा होगा. चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि 8 जून को प्रत्याशी सूची का प्रकाशन शाम 5 बजे होगा. 9 जून को प्रत्याशियों से यूनियन परिसर में सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक विचार- विमर्श होगा. 10 जून को नामांकन की जांच कर सूची प्रकाशन शाम 5:30 बजे कर दिया जायेगा.
12 जून को प्रत्याशी 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. 13 जूनको प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन शाम 5 बजे टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में किया जायेगा. सबसे ज्यादा मतदाता एमएसजी मैकेनिकल विभाग में हैं. चुनाव को लेकर यूनियन में गहमागहमी तेज हो गयी है तथा प्रत्याशियों की जीत की रणनीति भी तैयार की जा रही है.
विभाग मतदाता नामांकन पत्र
एमएसजी मैकेनिकल 233 5
सिंटर प्लांट 67 5
सप्लाइ चेन मैनेजमेंट 171 2
सीआरएम 57 4
एचएसएम 48 5
सर्विसेज पूल 47 5
सरप्लस पूल 100 2
एलडी वन 104 4
मर्चेंट मिल 46 5
इलेक्ट्रिकल टीएंडडी 74 4
ट्यूब डिवीजन 57 3
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement