बिजली विभाग ने फरवरी माह में जमशेदपुर एरिया बोर्ड ने 100 करोड़ से अधिक की वसूली की है. यह लगातार तीसरा माह है जिसमें कोल्हान के सभी प्रमंडलों को मिलाकर 100 करोड़ से अधिक की वसूली का लक्ष्य पाया गया है. बीते माह 700 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस भी दर्ज किया गया. पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले 18 हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया. जमशेदपुर, मानगो, आदित्यपुर व घाटशिला प्रमंडल ने 60 करोड़ से अधिक की वसूली की है जबकि चाईबासा सर्किल में सरायकेला, चाईबासा व चक्रधरपुर प्रमंडल ने 39 करोड़ से अधिक की वसूली की है.
पांच साल पहले काटे गये कनेक्शन को नहीं कराया चालू, चोरी से जला रहे बिजली
बिजली विभाग ने बकाया जमा नहीं कराने पर जो कनेक्शन काटा, उसे लोगों ने पांच साल बाद भी चालू नहीं कराया है. विभाग की जांच में यह बात सामने आयी है कि ऐसे कई लोग अब भी चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे हैं. जमशेदपुर एरिया बोर्ड में ऐसे लोगों की संख्या 1.5 लाख से अधिक है.
30 हजार को भेजी नोटिस. बिजली बिल के मद में बकाया वसूली के लिए अब सख्ती शुरू की गयी है. बकाया नहीं जमा कराने वालों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जायेगा. प्रतिमाह डिफॉल्टर करीब 30 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस देने को कहा गया है.
गर्मी के मौसम में जरूरी तैयारी पूर्व कर लें: जीएम
बिजली जीएम श्रवण कुमार ने मानगो बिजली कार्यालय में इइ, एइ,जेइ, उर्जा मित्रों, सुपरवाइजर समेत टीम के साथ बैठक कर गर्मी से पहले जरूरी तैयारी पूरा करने को कहा. लोड वाले इलाकों में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने, जर्जर तार को बदलने, तारों को दुरुस्त करने, 15 दिनों में सभी फीडर का मेनटेनेंस कराने का निर्देश दिया.