होली में इस बार शहर में जल संकट नहीं होगा. इसके लिए धनबाद नगर निगम ने ब्लू प्रिंट तैयार किया है. 55 से बढ़ाकर 60 एमएलडी पानी शहर को प्रतिदिन मिलेगा. 55 एमएलडी पानी का पेयजल व स्वच्छता विभाग भुगतान कर रहा है. पांच एमएलडी अतिरिक्त पानी का नगर निगम भुगतान करेगा. नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को जलापूर्ति की हुई समीक्षा बैठक में इसका निर्णय लिया गया.
नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी को लेकर नगर निगम अलर्ट है. पानी की दिक्कत न हो इसको लेकर समीक्षा की गयी है. निगम के पास 25 टैंकर है. एलएनटी व जुडको आदि एजेंसियों को चार-चार टैंकर उपलब्ध कराने को कहा गया है. वार्ड नंबर एक से 10 तक पेयजल व स्वच्छता विभाग-1 के अभियंता को नोडल बनाया गया है. यहां जो भी समस्या होगी, नोडल पदाधिकारी दूर करेंगे. किसी दिन पानी नहीं चला तो टैंकर के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा गया है.
झरिया -सिंदरी क्षेत्र में जमाडा के अभियंता को नोडल बनाया गया है. इस क्षेत्र के लिए निगम जमाडा को टैंकर उपलब्ध करायेगा. भेलाटांड़ व जामाडोबा जलसंयंत्र में किसी इक्यूमेंट में खराबी होने पर उसे तुरंत बदला जायेगा. पेयजल व स्वच्छता विभाग को डिमांड देने को कहा गया है. इसके अलावा चापाकलों की भी मरम्मत करायी जायेगी. बैठक में नगर निगम, जमाडा व पेयजल व स्वच्छता विभाग के अभियंता, जुडको, एलएनटी, श्रीराम इपीपी, जेएमसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
फिलहाल शहर को मिल रहा 55 एमएलडी, पेयजल व स्वच्छता विभाग करता है भुगतान
पांच एमएलडी अतिरिक्त का भुगतान करेगा निगम
एलएंडटी-जुडको को चार-चार पानी टैंकर खरीदने का दिया गया निर्देश
निगम के पास है 25 टैंकर, जलापूर्ति बाधित होने पर टैंकर से पहुंचाया जायेगा पानी
भेलाटांड़ व जामाडोबा में इक्यूपमेंट खराब होने पर तुरंत बदलने का निर्देश
काम में शिथिलता पर नगर आयुक्त ने लगायी फटकार
917 करोड़ की मेघा जलापूर्ति योजना की भी समीक्षा की गयी. काम में शिथिलता लो लेकर एलएनटी, जेएमसी व श्रीराम इपीपी एजेंसी के प्रतिनिधि को नगर आयुक्त ने फटकार लगायी. तय समय पर योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया. निरसा क्षेत्र में एनओसी मामले पर संबंधित अधिकारी से बातकर जल्द से जल्द शॉट आउट करने का निर्देश दिया गया.