हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में सामान्य खून जांच की भी सुविधा नहीं, बिचौलिये भी हैं हावी

हजारीबाग सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना दिया गया है, लेकिन यहां रक्त जांच की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पैथोलॉजी जांच केंद्र में आवश्यक रसायन उपलब्ध नहीं है

By Prabhat Khabar | March 8, 2022 1:36 PM

हजारीबाग सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना दिया गया है, लेकिन यहां रक्त जांच की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पैथोलॉजी जांच केंद्र में आवश्यक रसायन उपलब्ध नहीं है. इससे अस्पताल के मरीजों की मुसीबत बढ़ गयी है. अस्पताल प्रबंधन ने इसका कोई प्रबंध नहीं किया है. यह कुव्यवस्था पिछले एक माह से लगातार जारी है. ऐसे में आवश्यक जांच के लिए मरीज आते हैं और लौट जाते हैं.

अस्पताल में बिचौलिया हावी :

हजारीबाग शेख भिखारी अस्पताल मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में चिकित्सकों द्वारा खून व अन्य जांच लिखा जाता है. प्रत्येक दिन 200 से अधिक मरीज विभिन्न जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पैथोलॉजी आते हैं. अस्पताल की सीबीसी जांच में उपयोग होने वाले रसायन भी उपलब्ध नहीं है. इससे जांच प्रक्रिया बाधित हो गयी है. अस्पताल में जांच के रसायन की कमी का फायदा बाहर के पैथोलॉजी के दलाल किस्म के लोग उठा रहे हैं. यह लोग मरीज व उसके परिजनों को बाहर जांच कराने के नाम पर राशि वसूल रहे हैं.

पैथोलॉजी में कर्मचारियों की है कमी :

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पैथोलॉजी में कर्मचारियों की कमी पिछले छह माह से है. पैथोलॉजी में कम से कम 12 तकनीकी स्टाफ की जरूरत है, लेकिन यहां केवल आठ स्टाफ और एक कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत है. इससे पिछले छह माह से रात्रि पाली की जांच बंद है. छह मार्च से कर्मचारियों की कमी के कारण जांच बंद हो गयी. पैथोलॉजी इंचार्ज डॉ अंजना ने बताया कि कर्मचारियों की कमी पिछले छह माह से है. यह कमी आउटसोर्सिंग कंपनी बदलने के बाद से आयी है.

मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ विनोद ने बताया कि सीबीसी मशीन का केमिकल जल्द उपलब्ध कराया जा रहा है. पैथोलॉजी के केमिकल उपलब्ध होने के बाद जांच प्रक्रिया सामान्य हो जायेगी.

अस्पताल में मुफ्त जांच की सुविधा :

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों व ओपीडी में जांच करवाने वाले रोगियों की जांच मुफ्त में की जाती है. इसमें खून के 30 तरह की जांच, केमिकल रिएक्शन और मैक्रोस्कोपिक जांच की जाती है.

Next Article

Exit mobile version