हजारीबाग में भगवान बुद्ध की दुर्लभ मूर्तियों की चोरी, एसपी बोले-लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

Jharkhand News, Hazaribagh News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड के बहोरनपुर में पुरातात्विक विभाग की खुदाई में निकली भगवान बुद्ध की दो मूर्तियां चोरी हो गई हैं. घटना की सूचना पर हजारीबाग जिला प्रशासन जांच में जुट गया है. चोरी की घटना की जानकारी आज रविवार की सुबह हुई. गुरहेत पंचायत के मुखिया महेश तिग्गा ने एसपी कार्तिक एस को इसकी जानकारी दी. हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने कहा कि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2021 5:01 PM

Jharkhand News, Hazaribagh News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड के बहोरनपुर में पुरातात्विक विभाग की खुदाई में निकली भगवान बुद्ध की दो मूर्तियां चोरी हो गई हैं. घटना की सूचना पर हजारीबाग जिला प्रशासन जांच में जुट गया है. चोरी की घटना की जानकारी आज रविवार की सुबह हुई. गुरहेत पंचायत के मुखिया महेश तिग्गा ने एसपी कार्तिक एस को इसकी जानकारी दी. हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने कहा कि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्रवाई होगी.

बहोरनपुर खुदाई स्थल पर हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने 1-4 का पुलिस बल तैनात किया था. बारी-बारी से 1-4 के पुलिस बल दिन-रात ड्यूटी कर रहे थे. इसके अलावा तीन ग्रामीणों को भी सुरक्षा में रखा गया है. इसके बावजूद दो मूर्तियों की चोरी हो गई है. पुरातात्विक विभाग की खुदाई में बौद्ध के भूमि स्पर्श की दुर्लभ कुल 13 मूर्तियां मिली हैं. इनमें दो मूर्तियां चोरी हो गई हैं. जानकारी के अनुसार बहोरनपुर में मिली मूर्तियां दुर्लभ हैं.

Also Read: Holi 2021 : औषधीय गुणों से भरपूर पलाश के फूल से ऐसे तैयार करें रंग, खेलें सुरक्षित होली

भिक्षु धम्म रक्षित नेशनल प्रेसिडेंट नामो तास भगवतो अरहतो सम्मासुबुद्धस ने हजारीबाग के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद से बहोरनपुर खुदाई स्थल की चहारदीवारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस जगह को संरक्षित किया जाए. उपायुक्त ने इस बाबत आश्वासन दिया है कि प्रशासन इस दिशा में पहल करेगा.

Also Read: Jharkhand Crime News : डायन बिसाही में हुए नरसंहार में बची परिवार की इकलौती बिटिया अंजली की परवरिश करेगी गुमला CWC, समाज कल्याण विभाग की ये है तैयारी

हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने बताया कि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्रवाई होगी. सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ, सीसीआर डीएसपी, चुरचू अंचल इंस्पेक्टर, मुफ्फसिल थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं.

Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : अब अपनी आंखों से देखने लगी झारखंड के गुमला की सुलेखा, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिया था संज्ञान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version