बड़कागांव थाना के एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, थाना परिसर को किया गया सैनिटाइज

Coronavirus in Jharkhand : कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण का हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना में भी पहुंच गया है. बड़कागांव थाना का एक एएसआई (जमादार) कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. प्राथमिक जांच के उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बड़कागांव थाना में खलबली मच गयी. पुलिस के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को पूरा थाना परिसर में सैनिटाइज किया गया. इस दौरान पुलिस के संपर्क में आये सभी पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को होम कोरेंटिन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2020 8:36 PM

Coronavirus in Jharkhand : बड़कागांव (हजारीबाग) : कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण का हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना में भी पहुंच गया है. बड़कागांव थाना का एक एएसआई (जमादार) कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. प्राथमिक जांच के उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बड़कागांव थाना में खलबली मच गयी. पुलिस के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को पूरा थाना परिसर में सैनिटाइज किया गया. इस दौरान पुलिस के संपर्क में आये सभी पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को होम कोरेंटिन किया गया.

कोरोना पॉजिटिव पाये गये पुलिसकर्मी को बड़कागांव एनटीपीसी आईटीआई कॉलेज परिसर में बनाये गये कोरेंटिन सेंटर में भेज दिया गया है. वहीं बड़कागांव थाना और अनुमंडल पुलिस कार्यालय को सैनिटाइज कर दिया गया. बड़कागांव थाना के एक पुलिस के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद हर कोई सहमा हुआ है.

Also Read: ग्रीन जोन जामताड़ा में आईआरबी का एक जवान मिला कोरोना संक्रमित, टेंट हुआ सील

इस्पेक्टर सह बड़कागांव थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पूरा थाना परिसर में सैनिटाइज कराया गया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की स्कैनिंग जांच हुई. ब्लड सैंपल 2 दिन बाद लिया जायेगा. फिलहाल थाना के 58 पुलिसकर्मी एवं 40 कोबरा बटालियन को कोरेंटिन किया गया है.

चौक में बेखौफ घूम रहे हैं लोग

बड़कागांव में 3 दिन के अंदर 2 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी लोग बेखौफ घूम रहे हैं. बाजार एवं विभिन्न चौक- चौराहों में भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है. अधिकांश लोग आज भी बिना मास्क लगाये घूम रहे हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version