हजारीबाग के बड़कागांव में देखिए 2 तस्वीर, प्रखंड प्रशासन ने नापोकला को किया सील, तो दूसरी ओर बाजारों में लोगों की उमड़ती भीड़

Coronavirus Update News (बड़कागांव, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में 2 तस्वीर देखने को मिली. एक ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को नापोकला पंचायत में 243 लोगों की कोरोना जांच किया गया. जिसमें 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले. संक्रमित पाए जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव, अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद, थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह नापोकला वार्ड नंबर- 5 को सील कर दिया. वहीं, दूसरी ओर बड़कागांव के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ती दिखी. इतना ही नहीं, कई लोगों को बिना मास्क पहने भी देखा गया. ऐसा में सवाल उठता है कि अगर यही हाल रहा, तो क्षेत्र से कोरोना संक्रमण की चेन को कैसे तोड़ा जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2021 9:13 PM

Coronavirus Update News (बड़कागांव, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में 2 तस्वीर देखने को मिली. एक ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को नापोकला पंचायत में 243 लोगों की कोरोना जांच किया गया. जिसमें 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले. संक्रमित पाए जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव, अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद, थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह नापोकला वार्ड नंबर- 5 को सील कर दिया. वहीं, दूसरी ओर बड़कागांव के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ती दिखी. इतना ही नहीं, कई लोगों को बिना मास्क पहने भी देखा गया. ऐसा में सवाल उठता है कि अगर यही हाल रहा, तो क्षेत्र से कोरोना संक्रमण की चेन को कैसे तोड़ा जा सकता है.

तीसरी लहर से बचने के लिए लोग घर में रहे : चिकित्सा प्रभारी

चिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद ने कहा कि विभाग के द्वारा सभी को मेडिसिन किट एवं दवा देकर घर में आइसोलेट होने के लिए कहा गया है. पिछले कई दिनों से कोरोना जांच में संक्रमितों की संख्या शून्य आ रही थी. जिससे लोगों में राहत की खबर थी. लेकिन, 30 मई की जांच में 22 लोगों की संक्रमित होने से लोगों में हड़कंप मच गयी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर भी आने की संभावना है. ग्रामीण इसे गंभीरता से ले. लापरवाही नहीं बरतें. कोरोना से बचाव के सभी उपाय को निरंतर अपनाते रहे.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव, अंचल अधिकारी वैभव कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद, थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह, एसआई प्रेम कुमार, मुखिया सोनी देवी, प्रतिनिधि चंद्रिका साव, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, चंद्र साव, कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष तारिक उर्फ बाबा हुसैन, सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविका बसंती देवी, नीला देवी, बबीता देवी, रुपावती देवी, मुन्नी देवी, रूकी देवी, मंजू देवी, लवली देवी, चंचला देवी, ननकी देवी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Crime News : हजारीबाग के बरही में 40 लाख का डोडा पकड़ाया, ट्रक जब्त, ड्राइवर व खलासी की खोजबीन जारी
हजारीबाग के बड़कागांव में देखिए 2 तस्वीर, प्रखंड प्रशासन ने नापोकला को किया सील, तो दूसरी ओर बाजारों में लोगों की उमड़ती भीड़ 2
बड़कागांव के बाजारों में उमड़ी भीड़, बिना मास्क पहले घूमते लोग

बड़कागांव प्रखंड में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है. बड़कागांव के कई बाजारों में भीड़ देखी जा रही है. बड़कागांव में संक्रमितों की संख्या घटने लगी थी, लेकिन दो दिनों से पुनः संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. बड़कागांव के नापोकला पंचायत में 243 लोगों में 22 लोगों को पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. इस कारण उस गांव को सील कर दिया गया. बड़कागांव अस्पताल में एक संक्रमित पाया गया.

मालूम हो कि बड़कागांव प्रखंड में कोरोना से अब तक 15 से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद भी लोग लापरवाही करने लगे हैं. चौक-चौराहा में अधिकांश लोगों को बगैर मास्क के घूमते देखे जाते हैं. चौक-चौराहों में एवं दुकानों में 5 से अधिक संख्या में भीड़ देखी जाती है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version