39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ramadan 2022: रहमतों व बरकतों का मुकद्दस महीना रमजान शुरू, अकीदतमंदों ने रखा पहला रोजा

Ramadan 2022: रमजान का पहला रोजा रविवार को रखा गया. रमजान का पूरा महीना इबादतों और नमाज में लोग गुजारेंगे. ईशा की नमाज के बाद झारखंड के हजारीबाग जिले की सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज पढ़ी जा रही है. इमाम अब्दुल जलील ने कहा कि इस माह इबादत के साथ खुब दुआएं करें.

Ramadan 2022: रहमतों और बरकतों का मुकद्दस महीना रमजान शुरू हो गया. रमजान का पहला रोजा रविवार को रखा गया. रमजान का पूरा महीना इबादतों और नमाज में लोग गुजारेंगे. ईशा की नमाज के बाद झारखंड के हजारीबाग जिले की सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज पढ़ी जा रही है. हजारीबाग की जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल जलील ने कहा कि इस माह इबादत के साथ खुब दुआएं करें. रोजा इमान की रौशनी है क्योंकि यह सब्र और संयम का पैगाम देता है. रोजा दरअसल भूख, प्यास, शहवत वासनाओं पर नियंत्रण का नाम है.

रमजान के महीने का आला मकाम है

रमजान को लेकर मस्जिदों को सजाया गया है. इससे मस्जिदों की रौनक बढ़ गयी है. मुस्लिमधर्मावलंबियों में रमजान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. हजारीबाग की जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल जलील ने बताया कि रमजान के महीने का आला मकाम है. रमजान के मुबारक माह में ही इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरआन का नुजूल (अवतरण) हुआ. पवित्र कुरआन की कई आयतों में स्याम अर्थात रोजा और शहरे-रमजान का जिक्र है. एक आयत में है कि ऐ ईमान वालों और अहले किताब कुरआन रोजा रखना फर्ज है.

Also Read: झारखंड के एक शिक्षक का पर्यावरण प्रेम देख होगी हैरत, जंगलों में लगी आग को यूं बुझाते हैं कुलेश्वर महतो

रोजा इमान की रौशनी है

हजारीबाग की जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल जलील ने जानकारी दी है कि रोजा इमान की रौशनी है क्योंकि यह सब्र और संयम का पैगाम देता है. रोजा दरअसल भूख, प्यास, शहवत वासनाओं पर नियंत्रण का नाम है. इमाम अब्दुल जलील ने कहा कि इस माह इबादत के साथ खुब दुआएं करें. रमजान का पूरा महीना इबादतों और नमाज में लोग गुजारेंगे. ईशा की नमाज के बाद झारखंड के हजारीबाग जिले की सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज पढ़ी जा रही है.

Also Read: Sarhul 2022: झारखंड में सरहुल व रामनवमी का उल्लास, शोभायात्रा और अखाड़ा जुलूस को लेकर क्या है तैयारी

रिपोर्ट: जमालुद्दीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें