37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सेंट जेवियर स्कूल से 100 विद्यार्थियों के निष्कासन का मामला हाइकोर्ट पहुंचा

Jharkhand News, Hazaribagh News, Jharkhand High Court, St Xaviers School: रांची : हजारीबाग के सेंट जेवियर स्कूल से लगभग 100 विद्यार्थियों के निष्कासन के खिलाफ झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है. प्रभावित विद्यार्थियों में से सात की ओर से अधिवक्ता अपराजिता भारद्वाज ने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

रांची : हजारीबाग के सेंट जेवियर स्कूल से लगभग 100 विद्यार्थियों के निष्कासन के खिलाफ झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है. प्रभावित विद्यार्थियों में से सात की ओर से अधिवक्ता अपराजिता भारद्वाज ने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

अपराजिता ने बताया कि सेंट जेवियर स्कूल के कक्षा दो से लेकर सातवीं कक्षा के सात छात्रों ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर सेंट जेवियर स्कूल प्रबंधन को यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि वह उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नत करे, विद्यालय से निष्कासित नहीं करे और ऑनलाइन कोर्स में शामिल होने की अनुमति दे.

याचिका में सर्वोच्च न्यायालय और अनेक उच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला दिया गया है. इसके अलावा याचिका में कहा गया है कि सूचना का अधिकार अधिनियम और संविधान की धारा 21ए में बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त है.

Also Read: कौन बनेगा झारखंड का नया पुलिस महानिदेशक, हेमंत सोरेन सरकार ने यूपीएससी को भेजे ये 5 नाम

ऐसे में वर्तमान हालात (कोविड-19) के निर्देशों के आलोक में न तो छात्रों को उनकी कक्षा में शामिल होने से रोका जा सकता है और न ही उन्हें निष्कासित किया जाना उचित है.

वास्तव में स्कूल प्रबंधन ने इन छात्रों को यह कहते हुए स्कूल से निष्कासित करने का आदेश दिया है कि इनके खिलाफ शिकायतें मिली थीं, जिसके कारण उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नति न देते हुए उनके अभिभावकों से कहा गया कि स्कूल से छात्रों को निकाल लें. इस आदेश से लगभग 100 से ज्यादा छात्र प्रभावित हुए हैं.

Also Read: एमवी राव को झारखंड का डीजीपी बनाने के हेमंत सोरेन सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें