Jharkhand News : नहीं थम रहा हजारीबाग में केरोसिन तेल विस्फोट मामला, एक और महिला झुलसी, जानें इसकी चपेट में अब तक कितने लोग आये

Jharkhand News, Hazaribagh News, हजारीबाग न्यूज : हजारीबाग में केरोसिन तेल विस्फोट का मामला नहीं थम रहा है. रविवार की रात में फुटपाथ पंचायत के तरवा गांव निवासी नैना देवी केरोसिन तेल विस्फोट से झुलस गयी. इस मामले में सदर प्रखंड में अभी तक 5 लोगों की मौत हो गयी है. रविवार को नैना देवी के जलने के बाद घायलों की संख्या 17 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2021 10:11 PM

Jharkhand News, Hazaribagh News, हजारीबाग न्यूज : हजारीबाग जिला अंतर्गत सदर प्रखंड स्थित फुटपाथ पंचायत के तरवा गांव निवासी नैना देवी (50 वर्ष) केरोसिन विस्फोट में झुलस गयी है. घटना रविवार (14 मार्च, 2021) रात 8:15 की है. नैना देवी पति कृष्णा यादव लैंप में केरोसिन तेल भर रही थी इसी बीच विस्फोट हो गया. इससे उसका चेहरा जल गया है. उसे इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

हजारीबाग में केरोसिन तेल विस्फोट का मामला नहीं थम रहा है. रविवार की रात में फुटपाथ पंचायत के तरवा गांव निवासी नैना देवी केरोसिन तेल विस्फोट से झुलस गयी. इस मामले में सदर प्रखंड में अभी तक 5 लोगों की मौत हो गयी है. रविवार को नैना देवी के जलने के बाद घायलों की संख्या 17 हो गयी है.

Also Read: मधुमक्खी के हमले से हजारीबाग के दारू में शिव मंदिर के पास मची अफरा-तफरी, बच्चे समेत कई महिला हुई घायल
केरोसिन विस्फोट पुलिस कार्रवाई व 2 गिरफ्तारी

केरोसिन विस्फोट मामले में मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज होने के बाद केरोसिन तेल थोक विक्रेता के तेल टैंकर को जब्त किया गया था. तेल टैंकर के चालक की गिरफ्तारी के बाद ओरमांझी रांची से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी. केरोसिन तेल टैंकर में पेट्रोल चोरी का जमा करने का मामला सामने आया था. लोगों के घरों से जब केरोसिन तेल की जांच के बाद केरोसिन तेल में गड़बड़ी पायी गयी थी. पुलिस इस मामले में अभी भी जांच कर रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version